फोटो संभा गांव की घटना- छत के रास्ते घर में घुसे चोर- मुख्य द्वार व कमरे का दरवाजा बंद कर दिया घटना को अंजाम- सैनिक संतोष राजस्थान में हैं पदस्थापति मुरौल. थाना क्षेत्र के संभा गांव में रविवार की रात सैनिक के घर से 11 लाख की संपत्ति चोरी कर ली. चोर छत के रास्ते अंदर घुसे थे. इस मामले में सैनिक के छोटे भाई रजनीश कुमार मिश्र ने थाने में चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस घटना स्थल से एक रिंच व लकड़ी काटने वाला दाव बरामद किया है. दर्ज प्राथमिकी में रजनीश मिश्र ने बताया कि वह अपने बथान पर सोये हुए थे. घर में केवल उनकी मां सुशीला देवी एक कमरे में सोयी हुई थी. चोर छत के रास्ते अंदर घुस गये. मां के कमरे को बाहर से बंद कर दिया. इसके बाद उनके सैनिक भाई संतोष कुमार मिश्र व सतीश कुमार मिश्र के कमरे से पांच-पांच लाख रुपये आभूषण, पीतल व चांदी के बर्तन व 20 हजार रुपये नगद चोरी कर ली. सुशीला देवी ने बताया कि खटखट की आवाज उनकी नींद खुल गयी. वह बाहर निकलना चाही, लेकिन कमरा बाहर से बंद था. उन्होंने खिड़की खोल कर पड़ोसी को आवाज दी. जब पड़ोसी आये तो मुख्य द्वार बंद था. वे किसी तरह छत के रास्ते अंदर आये. उन्होंने मेरा कमरा खोला. तब तक चोर सारा सामान लेकर फरार हो गये थे. सैनिक संतोष कुमार मिश्र राजस्थान के श्रीगंगानगर व सतीश कुमार मिश्र कोटा में पदस्थापित हैं. घर पर सबसे छोटे भाई रजनीश कुमार मिश्र व उनकी वृद्ध मां रहती है. घटना के समय वह घर में अकेली थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मामले की छानबीन जारी है.
Advertisement
मुरौल में सौनिक के घर 11 लाख की चोरी
फोटो संभा गांव की घटना- छत के रास्ते घर में घुसे चोर- मुख्य द्वार व कमरे का दरवाजा बंद कर दिया घटना को अंजाम- सैनिक संतोष राजस्थान में हैं पदस्थापति मुरौल. थाना क्षेत्र के संभा गांव में रविवार की रात सैनिक के घर से 11 लाख की संपत्ति चोरी कर ली. चोर छत के रास्ते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement