मुजफ्फरपुर: मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी शुक्रवार सुबह नौ बजे सड़क मार्ग से मुजफ्फरपुर पहुचेंगे. प्रशासनिक जानकारी के अनुसार सीएम सड़क मार्ग से पटना आयेंगे. हेलिकॉफ्टर से पटना के लिए प्रस्थान करेंगे. इनके आगमन को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. शहर में 13 जगहों पर ड्रॉप गेट बनाया गया है. सभी ड्रॉप गेट पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. परिसदन से सिकंदरपुर स्टेडियम व महेश बाबू चौक से ब्रम्हपुरा की ओर जाने वाले सड़क पर आवागमन पर रोक लगा दिया गया है.
शहर में पांच घंटे के कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पहले परिसदन में शहर के विकास व सौंदर्यीकरण पर नगर विकास विभाग व जिले के आला अधिकारी के साथ समीक्षा करेंगे. इसके बाद सिकंदरपुर स्थित इंडोर स्टेडियम व प्रसाद अस्पताल का उद्घाटन करेंगे. प्रसाद अस्पताल से पुलिस लाइन पर बने हैलिपैड पर पहुंचेगे. यहां से हेलिकॉप्टर से जगन्नाथ मिश्र कॉलेज के लिए प्रस्थान करेंगे. कॉलेज के कार्यक्रम में करीब दो घंटे शिरकत करने के बाद हेलकॉफ्टर से पटना के लिए रवाना होंगे. कार्यक्रम के दौरान पीएचइडी मंत्री महाचंद्र सिंह, परिवहन मंत्री रमई राम , शिक्षा मंत्री वृषिण पटेल, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह, लघु सिंचाई मंत्री मनोज कुमार सिंह, एमएलसी दिनेश सिंह, देवेश चंद्र ठाकुर आदि प्रमुख रू प से रहेंगे.
बैठक में शामिल होंगे विक्षुब्ध विधायक : शहर के विकास के लिए परिसदन में होने वाली बैठक में विक्षुब्ध शामिल होंगे. सीएम हाउस से उनको बैठक में शामिल होने का आमंत्रण मिला है. हालांकि बैठक के बाद अन्य कार्यक्रम में विक्षुब्ध विधायक सीएम के साथ नहीं रहेंगे. जानकारी के अनुसार इन चारों कांटी विधायक अजीत कुमार, साहेबगंज विधायक राजू कुमार सिंह राजू,पूर्व मंत्री व मीनापुर विधायक दिनेश कुशवाहा व सकरा विधायक सुरेश चंचल को शुक्रवार को अपना पक्ष रखने के लिए विधानसभा स्थित स्पीकर के कोर्ट में उपस्थित होना है.
राजद व भाजपा के विधायक को न्यौता नहीं : सीएम के कार्यक्रम में राजद विधायक ब्रज किशोर सिंह व भाजपा के विधायक सुरेश शर्मा, वीणा देवी, अशोक सिंह व रामसूरत राय को कार्यक्रम के लिए आमंत्रण नहीं मिला है. वही जदयू के बागी चारों विधायकों को बुलाया गया है.