मुजफ्फरपुर: मुख्यमंत्री बनने के बाद जीतन राम मांझी का मुजफ्फरपुर में दूसरा आगमन है. इससे शहर को काफी उम्मीदें है. गरमी के महीने में इंसेफ्लाइटिस से पीड़ित बच्चों को देखने सीएम केजरीवाल अस्पताल व एसकेएमसीएच पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया था.
शहर का भी जायजा लिया था. यहां के जनप्रतिनिधि व आम लोगों से बातचीत की थी. लोगों ने शहर की बुनियादी समस्याओं को उठाया था. कुछ व्यवसायी भी सीएम से मिल कर शहर की जजर्र सड़क, ट्रैफिक, बढ़ती क्राइम व ड्रेनेज की समस्याओं से अवगत कराये थे. इसके बाद सीएम जिले के डीएम अनुपम कुमार व नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा को विस्तार से प्लान तैयार कर बुनियादी समस्याओं को दूर करने का निर्देश दिया था. इसके बाद प्लान भी तैयार हुआ, लेकिन लोगों को आज तक राहत नहीं मिली. पुलिस प्रशासन व निगम के अधिकारी गुरुवार की देर रात तक शहर की समस्याओं को लेकर प्लान तैयार करने में लगे थे.
छह गंभीर समस्याओं की बनेगी कार्ययोजना : सीएम सबसे पहले नगर विकास विभाग की समीक्षा करेंगे. इसको लेकर नगर आयुक्त ने शहर की छह गंभीर समस्याओं पर प्लान तैयार किया है. इसमें शहर की सबसे गंभीर समस्या ट्रैफिक व जलजमाव है. लचर ट्रैफिक व्यवस्था से सालों भर शहर में जाम की स्थिति बनी रहती है. वहीं बारिश आते ही शहरवासी जलजमाव से त्रहिमाम करने लगते हैं. इसको ल शहर के सभी मुख्य आउटलेट की सफाई, ड्रेनेज सिस्टम को लेकर केंद्र सरकार को भेजे गये प्रस्ताव एवं जजर्र सड़कों की मरम्मती व निर्माण कार्य कराने की योजना बनायी जायेगी.