मुजफ्फरपुर. जिले के चयनित तीन आदर्श ग्राम मीनापुर के घौसौत, मुरौल के पिलखी व कटरा के यजुआर को मॉडल ग्राम बनाने को लेकर सांसद ग्राम योजना के नोडल अधिकारी अमरेंद्र मोहन सिंह ने दिशा निर्देश दिये है.
गांव को विकसित करने के लिए जिले के एक वरीय अधिकारी को नामित करने को कहा गया है. जो विकास कार्य का मॉनिटरिंग करेंगे. सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत मुजफ्फरपुर सांसद अजय निषाद ने यजुआर, वैशाली सांसद रामा किशोर सिंह ने मीनापुर के घोसौत व राज्य सभा सांसद अनिल सहनी ने मुरौल के पिलखी गांव का चयन किया था.
जिप मामले की नहीं सौंपी रिपोर्ट जिला परिषद में पंचायत योजनाओं के राशि गबन मामले में सोमवार को जांच टीम ने रिपोर्ट डीडीसी को नहीं सौंपी है. जानकारी के अनुसार जांच रिपोर्ट तैयार होने में एक दो दिन और समय लग सकता है. गबन के आरोपी जिप के प्रधान सहायक सह कैशियर पर अब तक 92लाख सरकारी राशि अपने निजी खाते में रखने की पुष्टि उनके दो बैंक खाते से हो गयी है. गौरतलब है कि यह राशि 2006 से 2010 के बीच पंचायतों को बीआरजीएफ च 12वीं बित्त के लिए आवंटित किया गया था.