22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूंजीवादी ताकतों को उखाड़ फेंकेगी भाकपा

— पंचायत स्तर से आंदोलन का शंखनाद करेगी भाकपा– दो दिवसीय अंचल सम्मेलन में दर्जनों प्रस्ताव पारित– शिवजी प्रसाद बने अंचल मंत्रीफोटोमीनापुर. पंचायतों में पार्टी शाखा के निर्माण के साथ ही भाकपा का दो दिवसीय अंचल सम्मेलन सोमवार को संपन्न हो गया. मुस्तफागंज बाजार के रामलक्षण प्रसाद कुशवाहा सभागार में में पूर्व विधायक जनकधारी प्रसाद […]

— पंचायत स्तर से आंदोलन का शंखनाद करेगी भाकपा– दो दिवसीय अंचल सम्मेलन में दर्जनों प्रस्ताव पारित– शिवजी प्रसाद बने अंचल मंत्रीफोटोमीनापुर. पंचायतों में पार्टी शाखा के निर्माण के साथ ही भाकपा का दो दिवसीय अंचल सम्मेलन सोमवार को संपन्न हो गया. मुस्तफागंज बाजार के रामलक्षण प्रसाद कुशवाहा सभागार में में पूर्व विधायक जनकधारी प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि अब लाल झंडे के समर्पित कार्यकर्ता जाग चुके हैं. अब भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारी सचेत हो जाये. जनसमस्याओं को लेकर अब पार्टी चुप नहीं बैठेगी. उन्होंने कहा कि देश में महंगाई, भ्रष्टाचार व बेकारी चरम सीमा पर है. पूंजीवादी व्यवस्था ने सरकार को अपने गिरफ्त में ले रखा है. श्री कुशवाहा ने पंूजीवादी सरकार को उखाड़ फेंक समाजवादी व्यवस्था की सरकार बनाने का आह्वान किया. अंचल सचिव के कार्यप्रतिवेदन पर बहस के दौरान राशन केरोसिन में कालाबाजारी, वृद्धापेेंशन,मनरेगा व जॉब कार्ड में गड़बड़ी के खिलाफ आंदोलन का निर्णय लिया गया. वहीं शिवजी प्रसाद को अंचल मंत्री,लालबाबू प्रसाद गुप्ता को सहायक अंचल सचिव व अशरफी राय को कोषाध्यक्ष निर्वाचित किया गया. जिला सम्मेलन के लिए 26 डेलीगेट व दो प्रतिनिधि चुने गये. अध्यक्षता महेश्वर सिंह, अशरफी राय, रहमान अंसारी, शशिरंजन राम व संजय कुमार ने की. सम्मेलन में जिला मंत्री अजय कुमार सिंह, चंदेश्वर प्रसाद चौधरी, राम एकबाली राय, पूर्व प्राचार्य जयनारायण प्रसाद, प्रो लक्ष्मीकांत, मुकेश कुमार, भिखारी प्रसाद यादव, रामकिशोर प्रसाद, दरभंगी प्रसाद, रमेश झा, रामसेवक राम आदि ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें