– स्नातक की एक छात्रा की हो चुकी है डेंगू से मौतसंवादाता, मुजफ्फरपुरएसकेएमसीएच में शुक्रवार को डेंगू के तीन नये मरीज मिले हैं. इसमें दो इनडोर के व एक आउटडोर के मरीज हैं. इसके पूर्व छह मरीज यहां और मिले थे. मरीजों में जटाधारी साह (40) व समीक्षा कुमारी (16) शामिल हैं. एक अन्य आउटडोर का मरीज है. पूर्व में इस बीमारी से पीडि़त एक छात्रा की मौत बीते 23 नवंबर की रात इलाज के दौरान पटना में हो गयी थी. बताया जाता है कि रक्त कोशिका में प्लेटलेट्स की कमी होने से डेंगू की पहचान होती है. प्लेटलेट्स 20,000 से नीचे होने पर इस बीमारी का होना माना जाता है. मगर संख्या 40,000 से नीचे उतरने पर ही अलर्ट हो जाना पड़ता है. मेडिकल के माइक्रोबायोलॉजी लैब में तीन मरीजों में डेंगू होने का मामला जांच रिपोर्ट में सामने आया. इससे अस्पताल प्रशासन ने डॉक्टरों को बीमारी को लेकर अलर्ट कर दिया है. इलाज की भी पूरी व्यवस्था है. हालांकि पूर्व में मिले डेंगू के सभी मरीज यहां से रेफर कर इलाज के लिए अन्य अस्पताल में चले गये थे. डेंगू से छात्रा की हो चुकी है मौतमालूम हो कि गत 23 नवंबर को अहियापुर थाना के सीआरपीएफ कैंप में रहने वाली स्नातक 22 वर्षीया पूजा कुमारी की मौत डेंगू से हो गयी थी. वह एलएनटी कॉलेज में स्नातक प्रथम खंड की छात्रा थी. उसे इलाज के लिए पटना के एक निजी अस्पताल में भरती कराया गया था.
BREAKING NEWS
Advertisement
एसकेएमसीएच में डेंगू के तीन नये मरीज मिले
– स्नातक की एक छात्रा की हो चुकी है डेंगू से मौतसंवादाता, मुजफ्फरपुरएसकेएमसीएच में शुक्रवार को डेंगू के तीन नये मरीज मिले हैं. इसमें दो इनडोर के व एक आउटडोर के मरीज हैं. इसके पूर्व छह मरीज यहां और मिले थे. मरीजों में जटाधारी साह (40) व समीक्षा कुमारी (16) शामिल हैं. एक अन्य आउटडोर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement