मुजफ्फरपुर: नगर निगम कार्यालय में टैक्स छूट के अंतिम दिन करीब 45 लाख रुपये की वसूली हुई है. सोमवार निगम कार्यालय में कार्यालय काउंटर से लेकर शहर के प्रत्येक वार्ड में तहसीलदारों द्वारा वसूले गये टैक्स राशि को जमा कराया गया.
जमा हुए टैक्स राशि के आंकड़ों के अनुसार निगम के वरीय टैक्स दारोगा अशोक कुमार सिंह ने बताया कि 45 लाख के करीब टैक्स जमा हुआ है, जिसमें 28 लाख रुपये कैश व 17 लाख चेक से जमा हुआ है. छूट का लाभ शहरवासियों को मिले, इसलिए 30 जून को रविवार के दिन भी नगर निगम कार्यालय खोला गया था.
15 हजार होल्डिंग स्वामियों ने जमा किया टैक्स
नगर निगम प्रशासन के आंकड़ों के अनुसार बढ़े हुए दर से करीब 15 हजार होल्डिंग स्वामियों ने प्रॉपर्टी टैक्स जमा किया है. छूट को लेकर अचानक से टैक्स जमा करने की रफ्तार में तेजी आ गयी थी. नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से एक अप्रैल से प्रॉपर्टी टैक्स का नया दर लागू किया गया था.