मुजफ्फरपुर: पॉलीथिन बैग से मुक्ति का जागरूकता अभियान को महिलाओं ने अपने जिम्मे लिया है. महिलाओं के संकल्प से कई घर अब पॉलीथिन का उपयोग नहीं कर रहे हैं. शहर में फैली इस जागरूकता से लोगों की सोच बदलने लगी है.
लोग पॉलीथिन से मुक्ति के लिए दूसरों को भी प्रोत्साहित करने लगे हैं. यहां ऐसी ही महिलाओं को शामिल किया गया है, जिन्होंने पॉलीथिन का उपयोग बंद कर दिया है.