23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौलवी परीक्षा में मालीघाट की नायला बनी स्टेट टॉपर

मुजफ्फरपुर: बिहार राज्य मदरसा बोर्ड की मौलवी(इंटरमीडिएट) परीक्षा में शहर के मिठनपुरा की नायला खातून 86 प्रतिशत अंक लाकर स्टेट टॉपर बनकर जिले का नाम रौशन किया है. मुजफ्फरपुर के मालीघाट फैज कॉलोनी निवासी अधिवक्ता कौशर आलम व शबनम खातून की पुत्री नायला को शिवहर जिले के डुमरी कटसरी के गोपैया गांव में अपने नाना […]

मुजफ्फरपुर: बिहार राज्य मदरसा बोर्ड की मौलवी(इंटरमीडिएट) परीक्षा में शहर के मिठनपुरा की नायला खातून 86 प्रतिशत अंक लाकर स्टेट टॉपर बनकर जिले का नाम रौशन किया है. मुजफ्फरपुर के मालीघाट फैज कॉलोनी निवासी अधिवक्ता कौशर आलम व शबनम खातून की पुत्री नायला को शिवहर जिले के डुमरी कटसरी के गोपैया गांव में अपने नाना के घर पर रहकर पढ़ाई करती थी.

इस सफलता से साबित कर दिया है कि प्रतिभा गांव में भी होती है. नायला जिले के डुमरी कटसरी प्रखंड के मदरसा इसलामिया अरबिया, डुमरी से मौलवी की परीक्षा 2013 में शामिल हुई थी. प्राचार्य मो सेराजुल हक कासमी को भी नायला की सफलता पर फा है. सेराजुल बताते हैं कि नायला वाकई में बहुत मेधावी व मेहनती है. स्टेट टॉपर होना इसी का नतीजा है. 1200 अंक की परीक्षा में नायला को कुल 1070 अंक मिले हैं. यानी इस परीक्षा में 86 प्रतिशत अंक लाकर स्टेट टॉपर बनी है.

नायला आगे मेडिकल की पढ़ाई कर चिकित्सा के क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहती है. शिवहर जिले के डुमरी कटसरी अंतर्गत गोपैया गांव निवासी नाना शकील अनवर व नानी मोइद्दीन निशा भी नायला की सफलता पर गौरवान्वित हैं.

नायला बताती हैं कि नियमित क्लास ही उसके सफलता का राज है. पठन-पाठन का शिडय़ूल काफी मेहनत वाला था. सुबह 6:30 से 11:30 तक व शाम में 7:00 से रात्रि 10:30 बजे तक नियमित पढ़ाई करती थी. वह कभी भी नोटबुक या गाइड का सहारा नहीं लिया. हमेशा मूल किताब से ही पढ़ाई की. अनिवार्य विषय में उर्दू, पर्सियन, अरबिक, दीनयात, हिंदी, मैंटिक्यू, अंग्रेजी, फलसफा तथा ऐच्छिक विषय के रूप में अर्थशास्त्र था. पठन-पाठन में विद्यालय के शिक्षक खुर्शीद आलम व शाह आलम का पूरा सहयोग मिला.

वह अपनी सफलता के लिए माता-पिता व नाना नानी का आभार प्रकट करती है. माता शबनम खातून बताती हैं कि नायला बचपन से ही काफी मेहनती व लगनशील है. कभी पढ़ाई से पीछे नहीं हटी. अल्लाह भी नायला की मेहनत देख रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें