प्रतिनिधि, चिरैया प्रखंड के रामपुर उत्तरी पंचायत के इंदिरा आवास सहायक की मनमानी के विरोध में गुरुवार को सैकड़ों दलित व महादलित महिला व पुरुषों ने प्रखंड कार्यालय के पास हंगामा किया. हंगामा की सूचना पाकर मुखिया पति भूषण प्रसाद यादव ने प्रखंड कार्यालय पहुंच कर हंगामा कर रहे सभी इंदिरा आवास लाभुकों को समझा- बुझा कर मामला को शांत कराया. वहीं जयलाल मांझी, दिनेश मांझी, शिकिला मांझी, बैजू मांझी, भिखर मांझी, भुटेली मांझी, नगीना देवी, मुस्मात सरस्वती, कलही देवी, पानवती देवी सहित सैकड़ों इंदिरा आवास लाभुकों ने बताया कि इंदिरा आवास का प्रथम किस्त भुगतान कर अपने घर को लिंटर तक तैयार कर लिये हैं. लेकिन भुगतान के लिए दो-दो हजार रुपये की मांग की जा रही है. नहीं देने पर उनके द्वारा धमकी भी दी जाती है कि पैसा नहीं दिया तो द्वितीय किस्त का भुगतान नहीं होगा. इस बाबत इंदिरा आवस सहायक सिकंदर आजम ने बताया कि यह सब गलत है. मैं विगत 24 नवंबर को अपना पद से इस्तीफा पत्र बीडीओ को सौंप दिया हूं. इधर बीडीओ रविरंजन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. वहीं इंदिरा आवास सहायक द्वारा दिये गये इस्तीफा पत्र को विचाराधीन के लिए रखा गया है. आगे की कार्रवाई के लिए उच्च पदाधिकारी को लिखा जा चुका है.
BREAKING NEWS
Advertisement
ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय पर किया हंगामा
प्रतिनिधि, चिरैया प्रखंड के रामपुर उत्तरी पंचायत के इंदिरा आवास सहायक की मनमानी के विरोध में गुरुवार को सैकड़ों दलित व महादलित महिला व पुरुषों ने प्रखंड कार्यालय के पास हंगामा किया. हंगामा की सूचना पाकर मुखिया पति भूषण प्रसाद यादव ने प्रखंड कार्यालय पहुंच कर हंगामा कर रहे सभी इंदिरा आवास लाभुकों को समझा- […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement