मुजफ्फरपुर: बच्चे के लिए पिछले तीन दिनों से आंसू बहाती खुशी बुङो मन से केजरीवाल अस्पताल से वापस घर लौट गयी. बच्च चोरी के चौथे दिन सोमवार को विधायक वीणा देवी उसे अस्पताल से छुट्टी करा कर भगवानपुर स्थित अपने घर ले गयी.
अस्पताल से जाते समय खुशी के आंखों में आंसू थे. पुत्र के जन्म के बाद वह अपना सिजेरियन ऑपरेशन का दर्द भूल गयी थी. लेकिन उसकी किस्मत में एक ऐसा भूचाल आया कि सारी खुशियों पर पानी फिर गया.
बेटे के चोरी चले जाने के बाद उसे हर पल यह उम्मीद थी कि पुलिस व उसके परिजन बच्चे को खोज निकालेंगे. वह लोगों के आश्वासन पर विश्वास भी कर लेती थी. लेकिन अस्पताल से लौटते समय उसकी आंखों से गिरे आंसू उसका दर्द बयां कर रहे थे. जब वह अस्पताल से वापस लौट रही थी तो उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी थी. खुशी का दर्द देख अन्य महिलाओं की आंखों से आंसू छलक उठे. अस्पताल मैनेजर अनिरुद्ध मुखर्जी ने कहा कि खुशी का अभी टांका कटा नहीं है. दो-तीन बाद यहां के कर्मी उनके घर जाकर टांका काटेंगे.
बच्च चोर का पता लगाने वाले को मिलेगा 21 हजार. अस्पताल के प्रशासक बीबी गिरि ने कहा कि अस्पताल प्रशासन की ओर से बच्चा चुराने वाली महिला का पता लगाने वाले को 21 हजार का इनाम दिया जायेगा. इसके अलावा मरीज के परिजनों की ओर से अखबार में विज्ञप्ति भी प्रकाशित करायी जा रही है. उसमें अस्पताल का भी सहयोग रहेगा. उन्होंने कहा कि हमलोग सीसीटीवी फुटेज से निकाले गये उक्त महिला का फोटो लोगों को दिखा रहे हैं. लोगों से उसकी पहचान भी करायी जा रही है. उन्होंने कहा कि अस्पताल में भी फोटो लेकर मरीज व उनके अटेंडेंट को दिखाया गया है. लेकिन यहां किसी ने भी पहचानने से इनकार कर दिया.