मुजफ्फरपुर : परंपरागत शिक्षा के साथ-साथ छात्राओं के व्यक्तित्व व कौशल विकास एवं संबल प्रदान करने के लिए एमडीडीएम कॉलेज ‘पहल’ कार्यक्रम की शुरुआत करने जा रही है. इसके तहत प्रत्येक माह के दूसरे व चौथे शनिवार को दोपहर बारह बजे से दो बजे तक कॉलेज में विशेष क्लास चलायी जायेगी.
इसमें छात्राओं को नैतिक शिक्षा, योग, बैंकिंग, बागवानी व प्राथमिक उपचार के बारे में भी जानकारी दी जायेगी. इसके लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों को कॉलेज में बुलाया जायेगा. शुरुआत 29 नवंबर से होगी. इस दिन जंतु विज्ञान विभाग के हॉल में छात्राओं के बीच वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ‘नैतिक बल व अपराध’ विषय पर व्याख्यान देंगे. यह जानकारी सोमवार को प्राचार्या डॉ ममता रानी ने संवाददाता सम्मेलन कर दी.
उन्होंने बताया कि 29 नवंबर को ही प्रजापिता ईश्वरीय विवि के प्रतिनिधि को को पहल कार्यक्रम में बुलाने के लिए वार्ता जारी है. इस विशेष क्लास में भाग लेने को इच्छुक छात्राएं गृह विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ सुशीला सिंह से संपर्क कर पंजीयन करा सकते हैं. एक बैच में अधिकतम दो सौ छात्राओं का पंजीयन होगा. कार्यक्रम की सफलता के लिए नौ सदस्यीय समिति का गठन किया गया है. इसमें डॉ उषा कुमारी दास, डॉ शीला सिंह, डॉ सुशीला सिंह, डॉ कुसुम कुमारी, डॉ पूनम सिंह, डॉ मनीष प्रभा, डॉ विनीता वर्मा, डॉ अलका जायसवाल व डॉ नीलम कुमारी शामिल हैं.