मुजफ्फरपुर: जिला बार एसोसिएशन कार्यकारणी की बैठक व्यवहार न्यायालय स्थित बार लाइब्रेरी हाल में एसोसिएशन अध्यक्ष शिवमोहन की अध्यक्षता में हुई. कार्यकारिणी की बैठक में अहम फैसले लिए गये, जिसमें वकालतखाना स्थित ब्लाक नंबर-1 के द्वितीय तल पर अधिवक्ताओं के लिए डोमेट्री हाल, चैम्बर नियामक के लिए पूर्व में अध्यक्ष शिवमोहन द्वारा बनाये गये कमेटी को कार्यकारिणी सदस्यों ने सर्वसम्मति से पास कर दिया.
हाजिरी फार्म, शपथ पत्र की प्रिंटिंग की देख रेख के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया, जिसमें बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष महेंद्र प्रसाद सिंह, संयुक्त सचिव अरबिन्द कुमार, सुधीर कुमार ओझा, सहायक सचिव अरबिन्द कुमार व विशेष कार्यकारिणी सदस्य संजय कुमार सिन्हा को देख रेख के लिए कमेटी का सदस्य मनोनित किया गया. वहीं छह अधिवक्ताओं को मेडिकल एंड देने का निर्णय लिया गया. कार्यकारिणी सदस्यों ने अधिवक्ता अवधेश्वर प्रसाद को मेडिकल एंड के रूप में तीन हजार एवं सर्पदंश से हुए मृत्यु पर अधिवक्ता स्व. नीरज भारती के आश्रितों को दस हजार रुपये देने का निर्णय लिया.
स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष अखौरी मंगला चरण श्रीवास्तव व सदस्यों को भी एसोसिएशन द्वारा सम्मानित करने का निर्णय लिया गया. वहीं अधिवक्ताओं द्वारा प्रतिनिधित्व आवेदन के शुल्क के लिए अगले आम सभा में विचार रखने का निर्णय लिया गया. बैठक में महासचिव सचिदानंद सिंह, श्रेता दूबे, कमलेश कुमार, अरबिन्द कुमार, रुबी कुमारी, शंभूनाथ सिंह, संजय कुमार सिन्हा, श्याम शंकर प्रसाद सिन्हा, विरेन्द्र प्रसाद यादव, विनोद कुमार सिंह आदि मौजूद थे.