मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि के दीक्षांत समारोह के लिए तैयारी पूरी हो चुकी है. एलएस कॉलेज मैदान में इसके लिए करीब पच्चीस हजार वर्ग फीट में भव्य पंडाल बनाया गया है. इसके अंदर 5250 वर्ग फीट (150*35 वर्ग फीट) में बना मंच भी सज-धज कर तैयार है. इसी मंच पर गुरुवार को विवि के 203 प्रतिभाओं का सम्मान होगा.
इसमें 2012 व 2013 स्नातक व स्नातकोत्तर परीक्षा के 49 टॉपर शामिल हैं. इन सभी को गोल्ड मेडल दिया जायेगा. इसमें से स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र के दो टॉपरों को अलग से डॉ राम बिहारी सिंह स्मृति अवार्ड भी दिया जायेगा. समारोह में सम्मानित होने वाले शेष 154 छात्र पीएचडी, डीलिट व डीएससी पूरा कर चुके शोधकर्ता होंगे. इन सभी को उपाधि के साथ-साथ विशेष ट्रॉफी दी जायेगी.
दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल पाने वाले छात्र काले व पीएचडी, डीलिट व डीलिस के छात्र लाल रंग का गाउन पहनेंगे. यह गाउन छात्रों को विवि उपलब्ध करा रही है. 11 नवंबर को 128 छात्रों को गाउन दिये गये. शेष छात्रों के बीच बुधवार को गाउन वितरित किया गया. गुरुवार की सुबह आठ से साढ़े नौ बजे के बीच एकेडमिक कौंसिल, सिंडिकेट व सीनेट सदस्यों को गाउन उपलब्ध कराये जायेंगे. कुलपति डॉ पंडित पलांडे बुधवार को दिन भर समारोह की तैयारियों का जायजा लेते रहे. इस क्रम में उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों से अलग-अलग वार्ता की व उन्हें दिशा-निर्देश दिये. एलएस कॉलेज मैदान में भी उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया.