मुजफ्फरपुर: दसवें वेतन समझौता लागू करने को लेकर 12 नवंबर को बैंकों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल होगी. हड़ताल की पूर्व संध्या पर मंगलवार को एसबीआइ के मिठनपुरा स्थित आंचलिक कार्यालय में यूएफबीयू के जिला संयोजक अशोक कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें यूएफबीयू के विभिन्न घटक दलों ने अपने विचार रखे.
साथ ही आइबीए के अड़ियल रवैये की भर्त्सना करते हुए बुधवार की हड़ताल को सफल बनाने का निर्णय लिया. कहा गया कि हड़ताल के दौरान सभी राष्ट्रीयकृत व निजी बैंक की शाखाएं तो बंद रहेंगी. साथ ही सभी एटीएम बंद रहेंगे.
हड़ताल को लेकर बैंक ऑफ इंडिया के पंकज मार्केट, स्टेट बैंक जोनल ऑफिस मिठनपुरा व पीएनबी सर्किल ऑफिस अघोरिया बाजार में धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा. बैठक में विभिन्न बैंक यूनियन के सदस्यों ने अंचल कार्यालय में समक्ष प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली जो मिठनपुरा से हरिसभा चौक तक गई. सभी सदस्यों ने कहा कि वह सुबह धरना स्थल पर नौ बजे तक पहुंच जायेंगे. साथ ही निजी बैंक व एटीएम को बंद करायेंगे. प्रदर्शन में एसबीआइ के जवाहर चौधरी, टुनटुन बैठा, मिथिलेश कुमार सिंह, सुरेंद्र मिश्र, शकील अहमद, पीएनबी के उत्तम श्रीवास्तव, मुकेश रंजन, अनुप कुमार सिन्हा, बाल मुकुंद सिंह, बीओबी के डॉ विनोद प्रसाद, सेंट्रल बैंक के मृत्युंजय मिश्र, बीओआइ के डॉ अच्यूतानंद, सीएमके राय, चंदन कुमार, विजया बैंक के कुंदन कुमार, उपेंद्र कुमार, इलाहाबाद बैंक के कौशल किशोर, एआइबीइए के एनके शर्मा, बेफी के शशि कुमार सिंह, अरुण कुमार, सुमन कुमार गुप्ता सहित सैकड़ों की संख्या में सदस्य शामिल थे.
एटीएम से नहीं निकलेगा पैसा
अब तक बैंकों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल में केवल शाखाएं बंद होती थी, मगर इस बार बैंककर्मियों ने एटीएम सेवा को बंद करने का फैसला किया है. एक तो पहले से ही एटीएम की हालत खस्ता है, ऊपर से एटीएम एक दिन के लिए बंद हो जाये तो आम जनता इससे काफी प्रभावित होगी. ऐसे में बुधवार को पैसे के लिए मोहताज होना पड़ेगा. वहीं पूरा व्यापार जगत इससे प्रभावित होगा. सुबह नौ बजे से यूनियन सदस्यों का झुंड शहर-शहर में घूम-घूम कर सभी एटीएम को बंद करायेगा.