मुजफ्फरपुर: रजिस्ट्री कार्यालय में दस्तावेज लेखन का कार्य करने वाले कातिब का पुत्र सोमवार की दोपहर से लापता है. काफी खोजबीन के बाद भी पता नहीं चलने पर मंगलवार की शाम नगर थाने में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस उसके मोबाइल के आधार पर पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.
जानकारी के अनुसार, मीनापुर थाना क्षेत्र के धरमपुर नारायण गांव निवासी मो मुस्ताक आलम रजिस्ट्री कार्यालय में दस्तावेज लेखन का कार्य करते है. उनका बेटा अब्दुल्लाह उर्फ हातिम बाबू गोला रोड स्थित वाणिज्य महाविद्यालय में इंटर का छात्र है.
सोमवार को वह अपने पिता के साथ कॉलेज गया था. वहां से लौट कर सरैयागंज टावर आया. अब्दुल्लाह ने कहा कि वह यहां से ऑटो पकड़ कर गांव चला जायेगा. शाम सात बजे के करीब मो मुस्ताक रजिस्ट्री कार्यालय से सारे काम निबटा कर घर पहुंचे. पूछताछ करने पर पता चला कि अब्दुल्लाह घर आया ही नहीं है. वही उसके मोबाइल नंबर 8292510238 स्वीच ऑफ बता रहा था.
आसपास से लेकर रिश्तेदारी में पता करने के बाद भी उसका कुछ भी पता नहीं चला. मंगलवार की देर शाम मो मुस्ताक ने नगर थाने में पुत्र के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी. वही उनका कहना था कि अगस्त 2012 में उनके बेटे को अहियापुर जीरोमाइल चौक से अपहृत कर लिया गया था. सफेद रंग की एम्बेसडर कार से अपहृत किया गया था. हालांकि उसी दिन उसे गांव के छपरा चौक पर जख्मी हालत में छोड़ दिया गया. मो मुस्ताक ने नगर डीएसपी से मिल कर पूरे मामले की जानकारी दी. वही नगर डीएसपी ने कहा कि मोबाइल नंबर के आधार पर पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.