Advertisement
कथैया में कथित माओवादियों की हवाई फायरिंग से दहशत
मोतीपुर (मुजफ्फरपुर) : कथैया थाना क्षेत्र के सिरसियां चौक के पास रविवार की देर रात बाइक सवार कुछ युवक आधा दर्जन हवाई फायरिंग कर फरार हो गये. गोली चलने की घटना से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है. फायरिंग से सिरसियां शिव मंदिर के पास एक कुत्ता मर गया. फायरिंग करने के बाद […]
मोतीपुर (मुजफ्फरपुर) : कथैया थाना क्षेत्र के सिरसियां चौक के पास रविवार की देर रात बाइक सवार कुछ युवक आधा दर्जन हवाई फायरिंग कर फरार हो गये. गोली चलने की घटना से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है. फायरिंग से सिरसियां शिव मंदिर के पास एक कुत्ता मर गया. फायरिंग करने के बाद युवक माओवादी जिंदाबाद का नारे लगाते हुए देवरिया के तरफ भाग निकले.
ग्रामीणों ने बताया कि रविवार की देर रात तीन बाइक पर सवार आधा दर्जन युवक सिरसियां चौक के पास आये. इसके बाद युवक माओवादी जिंदाबाद का नारा लगाते हुए बाइक दौड़ाने लगे. ग्रामीणों के अनुसार युवकों ने करीब आधा घंटा तक वहां उत्पात मचाया. इस दौरान युवकों ने दहशत फैलाने के लिए आधा दर्जन हवाई फायरिंग भी की. देवरिया थानाध्यक्ष दिनेश कुमार यादव ने इस तरह की किसी भी घटना की जानकारी होने से इनकार किया है.
जानकारी हो कि विगत दो सप्ताह पूर्व बरूराज थाना के सिसवां निवासी किराना व्यवसायी विनोद चौधरी से लेवी लेने के दौरान कथित माओवादी के दो गुटों के बीच भिडं़त हुई थी. इसमें दो माओवादी किराना व्यवसायी के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गये थे. तब पूछताछ में दोनों माओवादियों ने कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकारी थी.
इधर, फायरिंग को लेकर इलाके में सोमवार को तरह-तरह की चर्चा थी. ग्रामीणों का कहना था, माओवादियों ने इलाके में वर्चस्व बढ़ाने के लिए हो सकता है कि फायरिंग की हो, क्योंकि कुछ दिन पहले व्यवसायी से लेवी मांगने का मामला यहीं से सामने आया था. मामले की स्थानीय पुलिस को जानकारी नहीं होना भी सवाल खड़ा करता है. आखिर पुलिस का मुखबिर तंत्र कैसा है? क्या गांव के चौकीदार ने मामले की सूचना नहीं दी? आखिर चूक किस स्तर पर हो रही है? इसकी भी जांच होनी चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement