मुजफ्फरपुर: अघोरिया बाजार चौक के समीप मारकन निवासी मो. हाकिम को नशीली चाय पिला कर 18 हजार लूट लिया गया. मो. हाकिम कोलकाता से पूर्वाचल एक्सप्रेस से मुजफ्फरपुर आये थे.
उन्होंने मुसाफिर खाना के पास से ऑटो भाड़ा पर लिया था. इसके बाद ऑटो चालक की जिद पर अघोरिया बाजार चौक स्थित एक चाय दुकान में चाय पी. इसके थोड़ी देर बाद वह बेहोश हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से काजी मुहम्मदपुर थाना ने हाकिम को बेहोशी स्थिति में सदर अस्पताल में भरती कराया.पीड़ित ने बताया कि वह देर रात जंकशन पर पूर्वाचल एक्सप्रेस से उतरे थे.
इसके बाद मुसाफिर खाना के पास से एक ऑटो भाड़ा किया. चालक ने अघोरिया बाजार चौक के पास एक दुकान पर चाय पीने का जिद करने लगा. चाय पीने के कुछ मिनट बाद ही सिर में चक्कर आने लगा. इसके बाद बेहोश हो गया. सुबह में काजी मुहम्मदपुर थाना के टाइगर मोबाइल का जवान विरेंद्र कुमार ने मो. हाकिम को यहां भरती कराया. होश आने पर मो. हाकिम ने बताया कि उसके पास 18 हजार नगर रुपये था, जिसे अपराधियों लूट लिया.