मुजफ्फरपुर: एसकेएमसीएच में 241 जूनियर रेजिडेंट की बहाली के लिए शनिवार को साक्षात्कार होगा. इसके लिए स्वास्थ्य सचिव के निर्देश पर प्राचार्य डॉ डीके सिन्हा ने छह सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. उन्होंने बताया कि बहाली संविदा पर होगी. इसमें एमडी व पीजी डिग्री धारियों को वरीयता दी जायेगी. वैसे एमबीबीएस डिग्री धारी भी उम्मीदवार हो सकते हैं.
कमेटी में प्राचार्य, अस्पताल अधीक्षक, अस्पताल उपाधीक्षक के अलावा रोस्टर के मुताबिक तीन सीनियर प्राध्यापकों को भी शामिल किया गया है.
जल्द ही नये मास्टर प्लान के अनुसार 2000 बेड का अस्पताल बनना है. इसको लेकर बड़ी संख्या में नर्स, ड्रेसर, ओटी इंचाजर्, तकनीशियन आदि कर्मियों की बहाली होनी है. अक्तूबर में इन पदों के लिए बहाली प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. मेधावी छात्रों के राज्य से बाहर चिकित्सा की पढ़ाई के लिए पलायन को रोकने, रोगियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने व जनसंख्या व चिकित्सक अनुपात को कम करने के उद्देश्य से महाविद्यालय में एमबीबीएस की सीट को बढ़ा कर 100 से 250 कर दिया गया है. इसके लिए एमसीआइ के मानक के मुताबिक 25 विभागों में कुल 741 अतिरिक्त पदों को सृजित भी कर दिया गया है. इसमें प्राध्यापक के 28, सह् प्राध्यापक के 86, सहायक प्राध्यापक के 174, सीनियर रेजिडेंट/ट्यूटर के 239 तथा जूनियर रेजिडेंट के 214 पद सृजित हैं.