मुजफ्फरपुर: ब्रह्नापुरा स्थित किड्जी स्कूल में चल रहे 15 दिवसीय समर कैंप का रविवार को समापन हो गया. समर कैंप के अंतिम दिन बच्चों के द्बारा बनायी गयी हस्त शिल्प से पेंसिल स्टैंड, मैकरय नॉट फूट आदि का प्रदर्शनी लगायी. स्कूल की निदेशिका डॉ रागनी रानी ने कहा कि समर कैंप में बच्चों की सामाजिकता की भावना का विकास होता है.
कैंप की संचालिका डॉ रंजना सिंह ने कैंप के दौरान सभी क्रिया कलापों का ब्योरा प्रस्तुत किया. पंकज कुमार ने बच्चों को नृत्य की शिक्षा दी. सुश्री जयश्री, पल्लवी मैत्रेयी व अन्नु ने हस्तशिल्प सिखाया. इसमें आदित्य नारायण, अनुदीप, जिज्ञांस, अमित, अंकित,ऋचा आदि शामिल थी.
दूसरी तरफ सत्यनारायण अतिथि भवन में मारवाड़ी युवा मंच तिरहुत शाखा द्बारा समर कैंप का आयोजन किया गया. उद्घाटन पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया. उसके बाद बच्चों ने गणोश वंदना की. यह समर कैंप 16 जून तक चलेगा. इस अवसर पर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष कैलाश नाथ भरतिया, श्री राम बंका, पवन ढ़ढारिया, पंकज पटवारी, राहुल नथानी, हरिश जिंदल, चंद्रशेखर गोस्वमी, विकास भारोदिया, रोहित घानुका, शुभम पालड़ीवाल आदि शामिल थे.
युग सृजन की इकाई क्रिएटिव के द्वारा जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित आठ दिवसीय समर कैंप के सातवें दिन बच्चों को रोप स्किपिंग का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण जिला रोप स्किपिंग अध्यक्ष रत्नम राज की उपस्थित में सुश्री आरती के द्बारा दी गयी. इस अवसर पर बच्चों ने छोटा भीम के साथ झूलों, पजल गेम, वाटर वार्क, धीमी साइकिल चलाओं प्रतियोगिता का आनंद उठाया.