30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर के लिए यादगार बनेगा शिव बरात का 50वां वर्ष : डीएम

मुजफ्फरपुर : महाशिवरात्रि के मौके पर गरीबनाथ मंदिर में जलाभिषेक सहित शिव बरात निकालने को लेकर रविवार को गरीबनाथ मंदिर में जिला प्रशासन, न्यास समिति व स्वयंसेवकों के साथ संयुक्त बैठक हुई. मौके पर निर्णय लिया गया कि मंदिर में जलाभिषेक के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल व स्वयंसेवक मौजूद रहेंगे. वहीं, डीएम आलोक रंजन घोष […]

मुजफ्फरपुर : महाशिवरात्रि के मौके पर गरीबनाथ मंदिर में जलाभिषेक सहित शिव बरात निकालने को लेकर रविवार को गरीबनाथ मंदिर में जिला प्रशासन, न्यास समिति व स्वयंसेवकों के साथ संयुक्त बैठक हुई. मौके पर निर्णय लिया गया कि मंदिर में जलाभिषेक के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल व स्वयंसेवक मौजूद रहेंगे.

वहीं, डीएम आलोक रंजन घोष ने कहा कि श्रावणी महोत्सव में हमलोगों ने मिल-जुलकर काफी अच्छा काम किया है, इसके बदौलत कांवरियों को सुरक्षित जलाभिषेक करा पायें. उन्होंने स्वयंसेवकों से कहा कि आप सभी महाशिवरात्रि पर संयम से काम लें. किसी बात पर उग्र नहीं हो. किसी तरह की परेशानी हो तो न्यास के सदस्यों या वरीय पदाधिकारियों को कहें.
हमलोगों को आपसी समन्वय से महाशिवरात्रि महोत्सव को पूरा करना है. उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि पर शिव बरात का यह 50वां वर्ष है. इस बार जितने भी रथ निकले, वह गोल्डेन कलर का हो. इससे एक अच्छा संदेश जायेगा. हमलोग ऐसी तैयारी करें कि यह शहर के लिए यादगार हो.
डीएम ने कहा कि रथों के बीच गैप नहीं हो, इसका भी ध्यान रखा जाए. प्रत्येक रथ के साथ पांच-पांच स्वयंसेवक चले. रथों के बीच में गैप आने से परेशानी होगी. उसको मेंटन करके चलना होगा. इस मौके पर समिति के सदस्य डॉ संजय पंकज ने कहा कि स्वर्ण जयंती के मौके पर शहर में 50 तोरण द्वार बनना चाहिए.
इस मौके पर समिति के कोषाध्यक्ष पुरेंद्र प्रसाद, डॉ इंदु सिन्हा, एपी शुक्ला, अनिल धवन, वार्ड पार्षद संजय केजरीवाल, अनिल धवन सहित महाकाल सेवा दल, ओम् सेवा दल, रुद्र सेवा दल, नव संचेतन, शिवशक्ति कलश जल यात्रा समिति, समर्पण, बालाजी परिवारा, बगलामुखी सेवा समिति, महाकाल परिवार, वंदे मातरम सेवा मंच, पांच महाभूत शिवसेवक संगठन, जयश्री महाकाल व मां गायत्री सेवा शिविर के सदस्य मौजूद थे.
बैठक में लिए गये निर्णय
मंदिर में जलाभिषेक के लिए तैनात होंगे पुलिस बल
शिव बरात के मार्ग पर पर्याप्त संख्या में होंंगे लाठी बल
रथों के बीच गैप नहीं हो, इसका ख्याल रखेंगे स्वयंसेवक
सदस्य वाकी टॉकी से बात कर करेंगे समन्वय स्थापित
शिव बरात के सबसे पीछे रहेगा बाबा के पाग वाला रथ
शिव बरात में शिव भजन के अलावा दूसरा गाना नहीं बजेगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें