Advertisement
मुजफ्फरपुर : खाट पर सोयी बुजुर्ग महिला पर केमिकल डालकर जलाया
मुजफ्फरपुर के मनियारी की घटना, पुलिस ने की जांच मनियारी (मुजफ्फरपुर) : रतनौली पंचायत के महंत मनियारी गांव के किसुनपुर टोले में घर के अंदर खाट पर सोयी वृद्ध महिला पर केमिकल डालकर जला दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गयी़ घटना मंगलवार की देर रात करीब एक बजे की है. मृतका कृष्णा देवी (65) […]
मुजफ्फरपुर के मनियारी की घटना, पुलिस ने की जांच
मनियारी (मुजफ्फरपुर) : रतनौली पंचायत के महंत मनियारी गांव के किसुनपुर टोले में घर के अंदर खाट पर सोयी वृद्ध महिला पर केमिकल डालकर जला दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गयी़ घटना मंगलवार की देर रात करीब एक बजे की है. मृतका कृष्णा देवी (65) विश्वनाथ ठाकुर की पत्नी थी. इसकी जानकारी बुधवार की सुबह हुई, जब महिला के पति-पत्नी को जगाने के लिए पहुंचे थे. दरवाजा खोलते ही अंदर देखा कि वृद्ध महिला जली पड़ी है़ ग्रामीणों का कहना है कि वृद्ध दंपती के घर के सामने वाली भूमि को कुछ लोग जबरन रजिस्ट्री कराना चाहते थे. इसके कारण ही उसकी हत्या की गयी है़
ग्रामीणों ने इसकी सूचना मनियारी थाना व जिले के वरीय अधिकारी को दी. थानेदार नरेंद्र कुमार ने बताया
मृतका के पति विश्वनाथ ठाकुर के आवेदन पर पड़ोस के ही मीरा कुमारी व उसके पुत्र सोनू कुमार समेत अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़ आरोपित मां-बेटे को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.
डीएसपी पश्चिम कृष्ण मुरारी प्रसाद दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने श्वान दस्ते की मदद से जांच की. खोजी कुत्ता घटनास्थल से निकलकर घर से पश्चिम कुछ ही दूरी पर जाकर खेत में रुक गया. इससे पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली. वहीं एफएसएल की टीम ने भी मौके से नमूना लिया. इस बात की जांच की जा रही है कि कौन सा केमिकल डाल कर वृद्धा काे जलाया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बेगूसराय : वृद्ध दंपती की जमीन की जबरन रजिस्ट्री कराना चाहते थे कुछ लोग
बेगूसराय में घर में लगी आग, झुलसने से दादी-पोते की मौत
साहेबपुरकमाल (बेगूसराय) : प्रखंड मुख्यालय के पास साहेबपुरकमाल गांव में मंगलवार की रात घर में आग लगने से एक ही परिवार के पांच लोग झुलस गये, जिनमें से दादी व पोते की मौत हो गयी. वहीं, तीन अन्य झुलसे लोगों को इलाज के लिए पीएचसी लाया गया, जहां से सभी को बेगूसराय रेफर कर दिया गया. मृतकों की पहचान सुरेश यादव की पत्नी माला देवी एवं तीन वर्षीय पोता विष्णु कुमार के रूप में की गयी.
जानकारी के अनुसार, साहेबपुरकमाल गांव में देर रात सुरेश यादव के खपरैल मकान में अचानक आग लग गयी. आग इतनी तेजी से फैली कि किसी को भागने का मौका नहीं मिल सका. घर के जिस हिस्से में आग लगी वहां माला देवी तीन वर्षीय पोते विष्णु कुमार के साथ सोयी हुई थी. इसके कारण दोनों बुरी तरह झुलस गये, जिससे दोनों की जान चली गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement