24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छोटा अंगुलीवाला बदमाश समेत चार धराये, पूछताछ छ चार बदमाश धराये

मुजफ्फरपुर : रिटायर्ड सहायक निबंधन महानिरीक्षक अजय शर्मा व उनकी पत्नी रेणु शर्मा की हत्या में पुलिस ने चार को गिरफ्तार कर लिया है. घटनास्थल पर मिले निशान से जिस अपराधी के पैर के दो अंगुली छोटे होने के पता चला था, उसकी भी गिरफ्तारी हुई है. उसकी निशानदेही पर तीन अन्य बदमाश को भी […]

मुजफ्फरपुर : रिटायर्ड सहायक निबंधन महानिरीक्षक अजय शर्मा व उनकी पत्नी रेणु शर्मा की हत्या में पुलिस ने चार को गिरफ्तार कर लिया है. घटनास्थल पर मिले निशान से जिस अपराधी के पैर के दो अंगुली छोटे होने के पता चला था, उसकी भी गिरफ्तारी हुई है. उसकी निशानदेही पर तीन अन्य बदमाश को भी पकड़ा है.

सभी से एसआइटी, एसटीएफ व डीआइयू की टीम लागतार पूछताछ कर रही है. पकड़ाये बदमाशों का घटना से जुड़ाव, वारदात के समय उनके मोबाइल का टावर लोकेशन, उनका पुराना इतिहास की कड़ी से कड़ी जोड़ रही है. डबल मर्डर के उद्भेदन के लिए एसएसपी जयंत कांत द्वारा गठित पांच अलग- अलग टीम जो हत्या के पीछे की वजहों पर जांच कर रही थी. उसकी जांच अंतिम चरण में हैं. पुलिस महकमें में चर्चा है कि हाल में जेल से निकले एक अपराधी ने इस हत्याकांड में अहम भूमिका अदा की है. उसके कई ठिकानों पर छापेमारी की गयी है. चर्चा यह भी है कि हत्याकांड में शामिल एक बदमाश नेपाल भागने के फिराक में है.
उसकी गिरफ्तारी को लेकर रविवार को नेपाल के बॉर्डर इलाके में पुलिस टीम ने छापेमारी की. एसएसपी, सिटी एसपी की टीम ने भी शहर से सटे एक इलाके में छापेमारी की है. पूरे मामले की जांच पर अभी तक पुलिस के वरीय पदाधिकारी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं. एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि जांच जारी है. हर एंगल पर गंभीरता से जांच की जा रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा हो सकता है.
एसएसपी और सिटी एसपी के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम ने शेरपुर इलाके में की छापेमारी
आलमीरा से कागजात की चोरी व लूट के दौरान हत्या के बिंदु पर जांच अंतिम चरण में
घर से मोटी रकम व कुछ आभूषण भी हत्यारों द्वारा लूटने की चर्चा
एक सरकारी कर्मचारी के लोकेशन को ट्रेस करने में जुटी पुलिस
मुजफ्फरपुर, दिल्ली और पटना में है मकान, पड़ोसियों की सूची तैयार
अजय शर्मा की हत्या में पुलिस टीम उनके मुजफ्फरपुर , दिल्ली व पटना स्थित मकान के आसपास रहनेवाले पड़ोसियों की सूची तैयार की है. पुलिस उनसे भी इस कांड के बारे में पूछताछ करेगी. पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है कि मृतक शर्मा दंपत्ति का तो कहीं पड़ोसियों से पूर्व में कुछ विवाद तो नहीं हुआ था.
बैंक में नहीं है मोटी रकम, एलआइसी का एक बांड पेपर मिला . मृतक दंपत्ति के ओहदे के हिसाब से उनके बैंक अकाउंट में मोटी रकम नहीं है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आयी है. पुलिस को अजय शर्मा के नाम से एक एलआइसी बांड भी मिला है. इसकी भी जांच की जा रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें