कुढ़नी : मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड के कुढ़नी रेलवे स्टेशन के बंगरा वंशीधर स्थित गुमटी संख्या 18बी पर मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे मुजफ्फरपुर से पाटलिपुत्र जा रही एमटी ट्रेन की कपलिंग टूटने से वह दो भाग में बंट गयी. इससे बड़ा हादसा टल गया. 17 बोगी वाली इस एमटी ट्रेन की आठ बोगी पीछे ही छूट गयी. इंजन से सटी बोगी करीब आधा किलोमीटर दूर तक चली गयी. गार्ड व चालक का संपर्क टूटने पर उन्हें इसकी जानकारी मिली. हालांकि खाली बोगी होने से कोई नुकसान नहीं हुआ.
Advertisement
कपलिंग टूटने से दो भागों में बंटी ट्रेन, हादसा टला
कुढ़नी : मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड के कुढ़नी रेलवे स्टेशन के बंगरा वंशीधर स्थित गुमटी संख्या 18बी पर मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे मुजफ्फरपुर से पाटलिपुत्र जा रही एमटी ट्रेन की कपलिंग टूटने से वह दो भाग में बंट गयी. इससे बड़ा हादसा टल गया. 17 बोगी वाली इस एमटी ट्रेन की आठ बोगी पीछे ही […]
घटना की सूचना मिलते ही परिचालन विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया. परिचालन विभाग के अधिकारी व कुढ़नी स्टेशन मास्टर के साथ-साथ अन्य रेल कर्मचारियों ने इसकी जानकारी अधिकारियों को दी. इसके बाद ट्रेन को बैक कर बोगी को फिर से जोड़ा गया. बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर से एमटी कोच को मुजफ्फरपुर से हाजीपुर के रास्ते पाटलिपुत्र मेंटनेंस के लिए भेजना था. ट्रेन मुजफ्फरपुर से करीब सुबह 10.30 में खुली.
इसके बाद रामदयालु, तुर्की पार करते कुढ़नी पहुंची. इसी बीच अचानक कपलिंग टूट गया. इसके बाद गार्ड ने लोको से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन वॉकीटॉकी काम नहीं कर रहा था. इसके बाद चालक से फोन से संपर्क कर मामले की जानकारी दी. गुमटी के ट्रैफिक पोर्टर चंद्र दीप प्रसाद यादव करीब आधे घंटे तक गुमटी को बंद रखा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement