14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 व 31 दिसंबर को दो घंटे गुल रहेगी बिजली

मुजफ्फरपुर : रामदयालु स्थित भिखनपुरा ग्रिड (133 / 33 केवीए) में 33 केवीए लाइन का विंटर मेंटेनेंस होना है. इसको लेकर 30, 31 दिसंबर व 2 जनवरी को दिन में दो घंटे जिले के एक चौथाई जिले की बिजली बाधित रहेगी. इस संबंध में ग्रिड के सहायक अभियंता ने बताया कि नये साल के मौके […]

मुजफ्फरपुर : रामदयालु स्थित भिखनपुरा ग्रिड (133 / 33 केवीए) में 33 केवीए लाइन का विंटर मेंटेनेंस होना है. इसको लेकर 30, 31 दिसंबर व 2 जनवरी को दिन में दो घंटे जिले के एक चौथाई जिले की बिजली बाधित रहेगी. इस संबंध में ग्रिड के सहायक अभियंता ने बताया कि नये साल के मौके पर बिजली आपूर्ति बेहतर रहे इसको लेकर मेंटेनेंस का काम दिन में किया जा रहा है. प्रतिदिन केवल दो घंटे के लिए बिजली बाधित रहेगी. ग्रिड से निकलने वाले सभी 33 केवीए लाइन के बस वायर, इंसुलेटर आदि सभी काम दुरुस्त किये जायेंगे.

दिन में अगले दो दिन जिले के एक चौथाई इलाकों में रहेगी बाधित
किस दिन कहां बंद रहेगी बिजली
30 दिसंबर, समय सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक : 33 केवीए ढोली, माड़ीपुर, मड़वन व डेयरी फीडर बंद रहेगा. इस कारण पूरे माड़ीपुर, सर्किट हाउस, इमली-चट‍्टी, बटलर रोड आदि की बिजली बंद रहेगी.
31 दिसंबर, समय सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक : 33 केवीए आइडीपीएल बेला, नयाटोला, कांटी फीडर बंद रहेगा. इस कारण पूरे बेला, शेरपुर, दिघरा, आधे मिठनपुरा, खादी भंडार, राजपूत टोला, मुशहरी व कांटी आदि की बिजली बंद रहेगी.
2 जनवरी, समय सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक : 33 केवीए खबड़ा, भिखनपुरा, कुढ़नी, रेलवे फीडर बंद रहेगा. इस कारण पूरे खबड़ा, गोबरसही, लदौरा, खबड़ा से भगवानपुर रोड में एनएच किनारे के मोहल्ले, भिखनपुरा, रामदयालु, कच्ची-पक्की, आरडीएस कॉलेज, तुर्की, कुढ़नी इलाके व रेलवे की बिजली बंद रहेगी.
अखाड़ाघाट, नाजीरपुर इलाकों में आज सात घंटे बंद रहेगी बिजली
मुजफ्फरपुर. आइपीडीएस योजना के तहत जर्जर तार को बदलने, नये पोल व ट्रांसफॉर्मर लगाने को लेकर सोमवार को शहर के विभिन्न इलाकों में अलग-अलग समय में 4 से 8 घंटे बिजली बंद रहेगी. इस संबंध में शहरी वन व टू के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि बिजली मेंटेनेंस के काम को लेकर बिजली बंद की जा रही है.
ये इलाके होंगे प्रभावित
अखाड़ाघाट, नजीरपुर, चक मोहब्बत, टरमा, राघोपुर, दादर, भीखनपुर आदि : सुबह 10 बजे से शाम 05 बजे तक.
चित्रगुप्तपुरी, मदरसा चौक, हमजा कॉलोनी, मझौलिया रोड, शिवपुरी, जयप्रभा नगर, प्रभात तारा स्कूल रोड : 11 से शाम 5 तक
शेरपुर कायस्थ टोला, शक्ति नगर आदि : 10 से शाम 5 बजे
कन्हौली विषुणदत, हरिजन स्कूल, धीरन पट‍्टी, धीरन छपरा, दीघरा शिव मंदिर आदि : सुबह 10 से शाम 4 बजे तक
यादव नगर किशोरी राय ट्रासंफॉर्मर की बिजली सुबह 10 से शाम 5:30 बजे तक
पीएनटी तक केबलिंग व पोल गाड़ने को लेकर सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक बिजली बंद रहेगी.
लक्ष्मी नारायण कॉलोनी, सपलोक कॉलोनी : 10 से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी.
एबीवीपी के प्रांतीय अधिवेशन का समापन. सीएए पर बोले राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें