मुजफ्फरपुर : एक जनवरी को नये साल के मौके पर जुब्बा सहनी पार्क में उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर नगर निगम की प्रशासनिक तैयारी शुरू हो गयी है. शुक्रवार को नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा खुद पार्क व आसपास के सड़कों का निरीक्षण किया.
Advertisement
निगम ने मिठनपुरा में हटाया अतिक्रमण
मुजफ्फरपुर : एक जनवरी को नये साल के मौके पर जुब्बा सहनी पार्क में उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर नगर निगम की प्रशासनिक तैयारी शुरू हो गयी है. शुक्रवार को नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा खुद पार्क व आसपास के सड़कों का निरीक्षण किया. पार्क की व्यवस्था को दुरुस्त करने के साथ ही उन्होंने बाहरी […]
पार्क की व्यवस्था को दुरुस्त करने के साथ ही उन्होंने बाहरी परिसर में बाइक व छोटे वाहनों को पार्क करने के लिए जगह बनाने का निर्देश दिया. नगर आयुक्त को पार्क के पास मिठनपुरा रोड पानी टंकी चौक के आसपास अतिक्रमण दिखा. निगम अधिकारी व कर्मियों को सख्ती से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया.
नगर आयुक्त का निर्देश मिलने के कुछ ही देर बाद दोपहर में जेसीबी व लोडर लेकर पहुंचे निगम कर्मियों ने सड़क व नाला के ऊपर स्थायी व अस्थायी दुकानें को तोड़ दिया. इस दौरान कुछ लोगों ने विरोध की कोशिश की, लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी व निगम कर्मियों की सख्ती को देख विरोध करने वाले पीछे हट गये.
अभियान के दौरान कई स्थायी दुकान का छज्जा व बोर्ड को भी जेसीबी लगा उजाड़ा गया. इससे पहले हाथी चाैक से पानी टंकी चाैक तक अतिक्रमण खाली कर नाला की उड़ाही करायी गयी है. अभियान का नेतृत्व सिटी मैनेजर ओम प्रकाश कर रहे थे.
देखते ही देखते खाली होने लगा रोड. जुब्बा सहनी के पास अतिक्रमण हटाने की जानकारी जैसे ही पानी टंकी चौक व आसपास के अस्थायी फल व सब्जी दुकानदारों को लगी, उन सब में खलबली मच गयी.
आनन-फानन में अपना-अपना समान समेट साइड करने लगे. अधिकतर दुकानदार अपना समान समेट आसपास के ही खाली जगह में डाल दिया. टीम जब लौट गयी. इसके बाद शाम में पुन: पानी टंकी चौक के आसपास अतिक्रमणकारियों ने कब्जा जमा लिया है.
नगर आयुक्त ने पार्क का किया निरीक्षण
दोपहर बाद जेसीबी व लोडर से हटाया गया अतिक्रमण
नये साल के स्वागत में एक जनवरी को जुब्बा सहनी पार्क में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ने की है संभावना
नाला पर अतिक्रमण से उसकी सफाई नहीं हो पा रही है. वहीं सड़क की चौड़ाई भी कम हो जा रही है. इससे यातायात की समस्या होती है. इसको देखते हुए मिठनपुरा रोड से अतिक्रमण हटाया गया है. दोबारा कब्जा करने पर कार्रवाई की जायेगी. सभी को चेतावनी दे दी गयी है.
मनेश कुमार मीणा, नगर आयुक्त
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement