कटरा : थानाक्षेत्र के धोबौली पहसौल सड़क पर अवधिया पोखर के निकट दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से 1.90 लाख रुपये लूट लिया. पीड़ित ने थाने में आवेदन दिया है.
Advertisement
सिर पर पिस्टल सटा 1.90 लाख लूटे
कटरा : थानाक्षेत्र के धोबौली पहसौल सड़क पर अवधिया पोखर के निकट दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से 1.90 लाख रुपये लूट लिया. पीड़ित ने थाने में आवेदन दिया है. थानाक्षेत्र के धोबौली निवासी मो अफताब ने बताया कि सुबह करीब 9.30 बजे अपने […]
थानाक्षेत्र के धोबौली निवासी मो अफताब ने बताया कि सुबह करीब 9.30 बजे अपने मोटरसाइकिल से पहसौल बाजार स्थित ग्राहक सेवा केंद्र जा रहा था. तभी पोखर के निकट दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने पहसौल जाने के क्रम में ओवरटेक कर मोटरसाइकिल में धक्का मार कर सड़क पर गिरा दिया. गिरते ही सभी मारपीट करने लगे. पिस्टल निकाल कर हवाई फायर की.
सिर पर पिस्टल सटा दिया. उसके बाद बैग छीन लिया. बैग में रुपये था. दो मोबाइल और अन्य कागजात था. उसके बाद उनकी बाइक भी लेकर भाग गये. कुछ दूर आगे बरैठा पुल के निकट बाइक छोड़ कर फरार हो गये. थानाध्यक्ष ने कहा कि मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर किया जायेगा.
बाइक से धोबौली से पहसौल जा रहा था पीड़ित
पहले बाइक में टक्कर मार गिराया, फिर लूटा
बरैठा पुल पर बाइक छोड़ा
साहेबगंज में हथियार दिखा पशु चिकित्सक की बाइक लूटी
साहेबगंज. पकड़ी बसारत पंचायत के धनैया नुनफर चौक के पास शनिवार की रात अपराधियों ने हथियार के बल पर जीताछपड़ा निवासी नवलकिशोर राम के पुत्र पशु चिकित्सक डॉ प्रमोद कुमार रवि की बाइक व मोबाइल लूट ली. पीड़ित ने बताया कि वे धनैया से अपने घर जा रहे थे.
इस बीच तीन बाइक पर सवार छह अपराधियों ने उन्हें रोक लिया. हथियार का भय दिखाकर बाइक व मोबाइल लूट लिया. सभी अपराधी नीरपुर चौक की ओर से आए व सुलेमान छपड़ा की ओर भाग निकले. थानाध्यक्ष राजू कुमार ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement