मुजफ्फरपुर : चर्चित बालिका गृह यौन शोषण कांड में दिल्ली के साकेत स्थित पॉक्सो कोर्ट गुरुवार को फैसला सुनाएगा. मामले में सीबीआइ ने ब्रजेश ठाकुर समेत 21 अभियुक्तों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था. इस फैसले पर देश भर की नजरें टिकी हैं. कानून के जानकार मान रहे हैं कि गुरुवार को साकेत कोर्ट आरोपितों को दोषी करार दे सकता है और फिर सजा के बिंदु पर सुनवाई के लिए कोई तिथि तय करेगा.
इससे पहले 14 नवंबर को इस कांड में फैसला आने वाला था. लेकिन, दिल्ली में अधिवक्ताओं की हड़ताल की वजह से अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सौरभ कुलश्रेष्ठ ने फैसला टालते हुए 12 दिसंबर की तिथि तय की थी. मामले में 20 आरोपित अलग-अलग जेलों में बंद हैं. वहीं, सीबीआइ अब तक 21वें आरोपित डॉ प्रोमिला को गिरफ्तार नहीं कर पायी है. सीबीआइ कोर्ट में पूरक चार्जशीट भी दायर कर सकती है.