22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालिका गृह कांड में फैसला आज

मुजफ्फरपुर : चर्चित बालिका गृह यौन शोषण कांड में दिल्ली के साकेत स्थित पॉक्सो कोर्ट गुरुवार को फैसला सुनाएगा. मामले में सीबीआइ ने ब्रजेश ठाकुर समेत 21 अभियुक्तों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था. इस फैसले पर देश भर की नजरें टिकी हैं. कानून के जानकार मान रहे हैं कि गुरुवार को साकेत कोर्ट […]

मुजफ्फरपुर : चर्चित बालिका गृह यौन शोषण कांड में दिल्ली के साकेत स्थित पॉक्सो कोर्ट गुरुवार को फैसला सुनाएगा. मामले में सीबीआइ ने ब्रजेश ठाकुर समेत 21 अभियुक्तों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था. इस फैसले पर देश भर की नजरें टिकी हैं. कानून के जानकार मान रहे हैं कि गुरुवार को साकेत कोर्ट आरोपितों को दोषी करार दे सकता है और फिर सजा के बिंदु पर सुनवाई के लिए कोई तिथि तय करेगा.

इससे पहले 14 नवंबर को इस कांड में फैसला आने वाला था. लेकिन, दिल्ली में अधिवक्ताओं की हड़ताल की वजह से अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सौरभ कुलश्रेष्ठ ने फैसला टालते हुए 12 दिसंबर की तिथि तय की थी. मामले में 20 आरोपित अलग-अलग जेलों में बंद हैं. वहीं, सीबीआइ अब तक 21वें आरोपित डॉ प्रोमिला को गिरफ्तार नहीं कर पायी है. सीबीआइ कोर्ट में पूरक चार्जशीट भी दायर कर सकती है.

टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस (टिस) की रिपोर्ट पर मुजफ्फरपुर के महिला थाने में 31 मई, 2018 को सहायक निदेशक दिवेश शर्मा के आवेदन पर बालिका गृह में कई बच्चियों से उत्पीड़न की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. सुप्रीम काेर्ट ने इसी साल सात फरवरी को मुजफ्फरपुर काेर्ट से केस को दिल्ली के साकेत पाॅक्साे काेर्ट में स्थानांतरित कर त्वरित सुनवाई करने को कहा था. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 23 फरवरी से मामले की साकेत कोर्ट में नियमित सुनवाई चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें