मीनापुर : थाना क्षेत्र के पानापुर ओपी अंतर्गत एक गांव के 30 वर्षीय महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद भी आरोपित पुलिस पकड़ से बाहर है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए बोचहां थाना क्षेत्र में उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की है. 27 नवंबर को संध्या साढ़े सात बजे विवाहिता गांव के ही किराना दुकान पर सामान खरीदने के लिए घर से निकली. किंतु किराना दुकान बंद था. उसके बाद वह वापस होने लगी. ढाला बांध के समीप पहुंचते ही वहां पर पहले से घात लगाये गांव के ही राजीव सहनी व धर्मेंद्र सहनी बैठे हुए थे.
महिला के वहां पहुंचते ही दोनों ने उसे दबोच लिया. उसका मुंह बंद कर दिया. उसके बाद बगल की झाड़ी में ले जाकर दुष्कर्म किया. राजीव सहनी ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया. इसके बाद उसने महिला के रिश्तेदारों को क्लिप वायरल कर दिया. महिला को एसकेएमसीएच भेज कर मेडिकल टेस्ट कराया गया. मीनापुर थाना में तीस नवम्बर को कांड संख्या-598/19 दर्ज किया गया. घटना के अनुसंधानक दिलीप कुमार बैठा ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस ने वहां भी छापेमारी की. किंतु वह वहां भी नहीं मिला.