मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर रिमांड होम के शातिर ने छुट्टी लेकर शिवहर में यूको बैंक से 32 लाख रुपये लूटे थे. घटना में इस्तेमाल की गयी दोनों बाइक व छह लाख से अधिक रुपये पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस की छापेमारी देर रात तक जारी थी. मीनापुर के तुर्की का रहने वाला शातिर पूरे घटना का मास्टर माइंड है.
Advertisement
मुजफ्फरपुर रिमांड होम के शातिर ने शिवहर में लूटा था यूको बैंक
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर रिमांड होम के शातिर ने छुट्टी लेकर शिवहर में यूको बैंक से 32 लाख रुपये लूटे थे. घटना में इस्तेमाल की गयी दोनों बाइक व छह लाख से अधिक रुपये पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस की छापेमारी देर रात तक जारी थी. मीनापुर के तुर्की का रहने वाला शातिर पूरे […]
उस पर कई संगीन मामले दर्ज हैं. वह चार बार रिमांड होम आ चुका है. इस मामले तीन बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि रिमांड होम में रहने वाले शातिर ने ही पूरे लूटकांड की योजना तैयार की थी. वह रिमांड होम से 22 अक्तूबर को छुट्टी लेकर निकला था.
अगले दिन शिवहर जाकर यूको बैंक में रेकी की थी. उसके बाद दीवाली की छुट्टी हो गयी. योजना के अनुसार रिमांड होम के ही उसके अन्य साथियाें ने दीवाली पर छुट्टी ले रखी थी. 28 अक्तूबर को दो अलग अलग बाइक पर सवार होकर छह बदमाश पहुंचे थे.दस मिनट के अंदर उसके साथी बैंक से 32 लाख लूट कर फरार हो गये थे.
वाहन जांच में पकड़ा गया निखिल
बैंक डकैती में शामिल नाजिरपुर का निखिल 28 अक्तूबर को ही मेडिकल ओवरब्रिज के पास वाहन जांच में पकड़ा गया था. पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे अगले दिन जेल भेज दिया था. उसके पास से चोरी की बाइक भी बरामद की गयी थी. वह भी मीनापुर के तुर्की गांव का है.
आइसीआइसीआइ बैंक डकैती के दिन भी ले रखा था छुट्टी
जिला पुलिस की एक टीम देर रात शिवहर पहुंची. पकड़े गये बैंक लुटेरों से लंबी पूछताछ की. छानबीन में पता चला कि जिस दिन सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही स्थित आइसीआइसीआइ बैंक में डकैती हुई थी. उस दिन भी शातिर ने रिमांड होम से छुट्टी ले रखी है. हालांकि वह इस घटना में शामिल होने से इनकार कर रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement