सरैया : थाना क्षेत्र से सोमवार को तरबूज व्यवसायी रमेश पासवान के साथ काम करने वाले तीन लोग लापता हो गये. तीनों के परिजनों ने अपहरण व हत्या की आशंका जताते हुए रमेश के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. वह घर छोड़ कर फरार हैं. तीनों अलग-अलग गांव के हैं. थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने बताया कि एक अपहृत आरोपित के गांव के बगल का है, दूसरा मजदूर और तीसरा उसका चालक है.
प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है. रेपुरा रायपुर महादेव गांव के विनय पासवान ने अपने भाई मंटू पासवान (25) के अपहरण व हत्या की आशंका को लेकर पारु के कुबौली निवासी रमेश पासवान पर नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.
दूसरे मामले में गोरिगावां निवासी मो इसरायल ने पुत्र मो तौकीर (22) व तीसरे मामले में पारु के मोहजम्मा निवासी जयकिशुन साह ने भी अपने पुत्र शंकर साह (38) की अपहरण कर हत्या की आशंका में रमेश पासवान को आरोपी बनाया है. बताया है कि विगत 25 सितंबर की सुबह रमेश पासवान मंटू को थाना क्षेत्र के रेपुरा बाजार पर बुलाकर कार से कहीं ले गया.
देर रात तक पूछने पर रमेश मनिकपुर व बसैठा बाजार पर छोड़ देने की बात बोल रहा है. जयकिशुन साह व मो इसरायल ने बताया कि फोन कर रमेश ने मो तौकीर व शंकर साह को बुलाया. उसके बाद दोनों का कहीं भी पता नहीं है.