मुजफ्फरपुर: भारतीय डाक विभाग ने आठ जून को हुई छंटाई डाक सहायक की परीक्षा रद्द कर दी है. डाक महा निदेशालय नई दिल्ली ने परीक्षा को रद्द करने का निर्देश दिया है.
निर्देश में कहा गया है कि जो परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, वह परीक्षा की अगली तिथि का इंतजार करें. छंटाई डाक सहायक की परीक्षा में जो छात्र गड़बड़ी करते पाये गये हैं.
उन्हें अगली बार होने वाली परीक्षा में शामिल नहीं किया जायेगा. डाक विभाग के प्रश्नपत्र लीक मामले की जांच करने केंद्रीय टीम परीक्षा केंद्र पर आयी थी. भारतीय डाक विभाग के निदेशक बी शांता रमण के नेतृत्व में पहुंची छह सदस्यीय टीम ने कुढ़नी स्थित दून सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रबंधन व फकुली पुलिस से स्थिति की सभी जानकारी ली. टीम में दिल्ली, पटना व मुजफ्फरपुर के अधिकारी शामिल थे. दून सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य राजीव रंजन व उप प्राचार्य एके राय से करीब चार घंटे तक परीक्षा की जानकारी ली गयी. स्कूल प्रबंधन ने पांच बिंदुओं पर रिपोर्ट तैयार कर केंद्रीय जांच टीम को सौंपी है.
34 केंद्रों पर हुई थी परीक्षा
छंटाई डाक सहायक की परीक्षा जिले 34 केंद्रों पर हुई थी. परीक्षा में 18524 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिसमें 17189 ने परीक्षा में शामिल हुए. शेष 1335 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी. मुजफ्फरपुर में छंटाई सहायक और डाक सहायक के 198 पदों के लिये परीक्षा हुई थी. परीक्षा शुरू होने के कुछ ही देर बाद एक परीक्षार्थी बाथरू म में चला गया. वहां पर वह मोबाइल से किसी से बात कर रहा था.
परीक्षा हॉल से एक परीक्षार्थी के गायब होने पर जब केंद्राधीक्षक ने बगल वाले परीक्षार्थी से पूछा तो उसने बताया कि करीब दस मिनट से वह बाथरू म गया है. जांच हुई तो वह बाथरू म में पकड़ा गया. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसे एक व्यक्ति ने रजला में हल किया हुआ प्रश्न पत्र दिया है. वह पटना से आया था. इसके बाद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.