भागलपुर : पोखरों को सुंदर बनाने व उसकी गहरायी बढ़ाने का काम होगा. जल जीवन हरियाली अभियान के चिह्नित 15 पोखरों व पाइन के जीर्णोद्धार की हरी झंडी मिल गयी है. धनराशि भी मिल गयी व टेंडर भी निकाल दिया गया है.
Advertisement
पोखरों के जीर्णोद्धार पर खर्च होंगे 9.76 करोड़
भागलपुर : पोखरों को सुंदर बनाने व उसकी गहरायी बढ़ाने का काम होगा. जल जीवन हरियाली अभियान के चिह्नित 15 पोखरों व पाइन के जीर्णोद्धार की हरी झंडी मिल गयी है. धनराशि भी मिल गयी व टेंडर भी निकाल दिया गया है. पोखरों व पाइन के जीर्णोद्धार कार्य लघु जल संसाधन विभाग करायेगा. इस पर […]
पोखरों व पाइन के जीर्णोद्धार कार्य लघु जल संसाधन विभाग करायेगा. इस पर करीब 9.76 करोड़ खर्च आयेगा. टेंडर फाइनल होने के तीन माह के अंदर पोखरों व पाइन का जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण होगा. जीर्णोद्धार कार्य के लिए 31 जनवरी 2020 तक का समय निर्धारित किया गया है.
28 सितंबर को टेक्निक बिड का खुलेगा टेंडर : ग्राउंड वाटर रिचार्ज व सिंचाई स्कीम से जल संसाधन विभाग ने टेंडर निकाला है. टेक्निकल बिड का टेंडर 28 सितंबर को खुलेगा. सफल कांट्रैक्टर ही फाइनेंसियल बिड में भाग ले सकेंगे. जिसके नाम से फाइनेंसियल बिड खुलेगा, उन्हें ही पोखरों व पइन के जीर्णोद्धार कार्य की जिम्मेदारी सौंपी जायेगी. फाइनेंसियल बिड खोलने की तिथि 30 सितंबर निर्धारित की गयी है.
कांट्रैक्टरों के लिए टेंडर में भाग लेने की आखिरी तिथि 27 सितंबर: कांट्रैक्टरों के टेंडर में भाग लेने की आखिरी तिथि 27 सितंबर होगी. इससे पहले उन्हें टेंडर कागजात डाउनलोड करने होंगे. इसके लिए 21 से 26 सितंबर की तिथि निर्धारित की गयी है. 27 सितंबर को वह टेंडर कागजात अपलोड कर सकेंगे.
ग्राउंड वाटर रिचार्ज व सिंचाई स्कीम
01 अक्तूबर : टेंडर फाइनल, कांट्रैक्टर के साथ एग्रीमेंट व जारी होगा वर्क ऑर्डर
02 अक्तूबर 2019 : कार्य प्रारंभ
31 जनवरी 2020 : कार्य पूर्ण
लागत : 975.86 लाख रुपये
पोखर व पाइन की संख्या : 15
कार्य का नाम, जगह व लागत
साहेब पोखर, शाहकुंड : 32.28 लाख रुपये
कपसौना पोखर, शाहकुंड : 32.44 लाख रुपये
गौराचक्की पोखर, नाथनगर : 36.64 लाख रुपये
जोहिया आहर पाइन, गोराडीह : 100.20 लाख रुपये
गंगा करहरिया आहर, गोराडीह : 70 लाख रुपये
अंगारी अंबे कोला आहर पाइन, जगदीशपुर : 150 लाख रुपये
पीपरा आहर पाइन, जगदीशपुर : 150 लाख रुपये
हरियो चौर पोखर, सुलतानगंज : 48.50 लाख रुपये
रतनपुर पोखर, सुलतानगंज : 31 लाख रुपये
महेशी पोखर, सुलतानगंज : 90.24 लाख रुपये
कुकरमारी पोखर, सन्हौला : 40 लाख रुपये
जिगरा पोरख, सन्हौला : 55.57 लाख रुपये
लघरिया पोखर, कहलगांव : 55.57 लाख रुपये
लेधापुर पोखर, पीरपैंती : 45.05 लाख रुपये
हरबंगा पोखर, पीरपैंती : 37.37 लाख रुपये
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement