28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन महिलाओं ने लोन का लालच दे तीन सौ महिलाओं को ठगा, जानें पूरा मामला

मुजफ्फरपुर : लोन दिलाने का लालच देकर तीन महिलाएं स्वयं सहायता समूह से जुड़ी तीन सौ महिलाओं से दो करोड़ रुपये से अधिक ठग कर फरार हो गयीं. इसकी जानकारी मिलते ही मंगलवार को समूह की महिलाएं आक्रोशित हो गयीं. अपने परिवार के साथ उन्होंने तीनों आरोपित महिलाओं की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कच्ची-पक्की […]

मुजफ्फरपुर : लोन दिलाने का लालच देकर तीन महिलाएं स्वयं सहायता समूह से जुड़ी तीन सौ महिलाओं से दो करोड़ रुपये से अधिक ठग कर फरार हो गयीं. इसकी जानकारी मिलते ही मंगलवार को समूह की महिलाएं आक्रोशित हो गयीं. अपने परिवार के साथ उन्होंने तीनों आरोपित महिलाओं की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कच्ची-पक्की चौक को जाम कर तीन घंटे तक हंगामा किया.

उन्होंने राहगीरों से भी मारपीट की. कच्ची-पक्की-समस्तीपुर मार्ग पर आगजनी की. इस दौरान वाहनों में महिलाओं ने तोड़-फोड़ भी की. हंगामे की वजह से कच्ची-पक्की समस्तीपुर मार्ग, कच्ची-पक्की पदमौल मार्ग, रामदयालु मार्ग, अघोरिया बाजार मार्ग पूरी तरह जाम हो गया.

मौके पर पहुंची सदर थाने की पुलिस को भी महिलाओं का आक्रोश झेलना पड़ा. थानेदार राजेश्वर प्रसाद ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए तीनों आरोपितों के विरुद्ध मौके पर ही प्राथमिकी दर्ज कर ली. इसके बाद जाम समाप्त हुआ. प्रमिला देवी के आवेदन पर सदर थाने में रीना शर्मा, पूजा शर्मा और रोमा शर्मा के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
आक्रोिशत महिलाएं सड़क पर उतरीं, आगजनी कर जाम लगाया
मौके पर पहुंची पुिलस ने दर्ज की तीनों के िखलाफ प्राथमिकी
अधिक लोन लेने के लालच में फंसीं
पीड़ित प्रमिला देवी, ममता देवी, रूपा देवी, सोनी देवी, रुपक देवी, जूली देवी, चंदा देवी आदि ने बताया कि सुस्ता, रतवारा, कच्ची-पक्की इलाके की करीब तीन सौ से अधिक महिलाएं तीनों के संपर्क से स्वयं सहायता समूह से जुड़ी थीं. करीब दो वर्ष से वे लोग समूह के माध्यम से सात प्राइवेट बैंकों से लोन लेती थीं. तीनों आरोपित ने पीड़िताओं को अधिक लोन
दिलवाने का लालच देकर मिले सभी रुपये ले लिये. जब पीड़ित महिलाएं रुपये वापस करने को लेकर तीनों पर दबाव बनाती थीं तो वो कोई न कोई बहाना बना देती. महिलाओं को इसके बाद तीनों पर शक होने लगा. कुछ दिन पूर्व महिलाओं ने रुपये वापस नहीं करने पर पुलिस में शिकायत करने की बात कही. इसके बाद तीनों आरोपित रातों-रात मकान सहित अन्य संपत्ति बेचकर फरार हो गयीं.
महिलाओं को लोन दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित महिलाओं की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. सिटी एसपी के नेतृत्व में आरोिपतों की िगरफ्तारी के लिए विशेष टीम बनी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें