मुजफ्फरपुर : जिले में दो दिन पहले हुई बारिश के बाद लोगों को गर्मी ने फिर परेशान कर दिया है. स्थिति यह है कि बादल छा रहे हैं, लेकिन बरसात नहीं हो रही है. इस कारण वातावरण उमस भरा रहा. चिपचिपाती गर्मी में लोग पसीने से तरबतर होते रहे. जिले में माॅनसून दस्तक दे चुका है. लेकिन, सक्रिय नहीं है.
शुक्रवार को अधिकतम तापमान में छह डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई. अधिकतम तापमान 40.5 व न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस रहा. डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विश्वविद्यालय पूसा, समस्तीपुर के मौसम वैज्ञानिक डॉ गुलाब सिंह ने बताया कि अगले 48 घंटों में बारिश की संभावना है. बंगाल की खाड़ी में टर्फ लाइन तैयार हो रहा है. इस कारण तेज गर्मी व उमस है. लेकिन, 29 जून के बाद फिर मॉनसून के सक्रिय होने की संभावना है. उत्तर बिहार के जिलों में अच्छी बारिश की संभावना है.