मुजफ्फरपुर : पुलिस लाइन स्थित सेल से हथकड़ी के साथ फरार चारों हाइवे लुटेरे की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. सोमवार को पुलिस टीम ने सीतामढ़ी व दरभंगा के कई गांवों में छापेमारी की लेकिन, उनको सफलता हासिल नहीं हो पायी है. पुलिस चारों के रिश्तेदारों को हिरासत में लेकर उनके ठिकानों के बारे में पूछताछ कर रही है.
Advertisement
हथकड़ी के साथ फरार चारों हाइवे लुटेरे की तलाश में सीतामढ़ी व दरभंगा में छापा
मुजफ्फरपुर : पुलिस लाइन स्थित सेल से हथकड़ी के साथ फरार चारों हाइवे लुटेरे की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. सोमवार को पुलिस टीम ने सीतामढ़ी व दरभंगा के कई गांवों में छापेमारी की लेकिन, उनको सफलता हासिल नहीं हो पायी है. पुलिस चारों के रिश्तेदारों को हिरासत में लेकर […]
इधर, अहियापुर थाने की पुलिस ने ड्यूट में लापरवाही बरतने में फंसे बोहचां के उनसर निवासी चौकीदार महिंद्र पासवान के पुत्र जीतन पासवान को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया. हालांकि, कोर्ट से ही उसे जमानत दे दी है.
पुलिस लाइन से कैदी भागने के मामले में शनिवार की देर रात अहियापुर थाने में बोचहां थाने की पुलिस के बयान पर चारों लुटेरा व ड्यूटी में लापरवाही बरतनेवाले चौकीदार पुत्र पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. पुलिस ने चौकीदार के पुत्र को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया था.
पुलिस लाइन से शुक्रवार की देर रात सेल की खिड़की तोड़ हथकड़ी के साथ फरार हो गये. उनको बोचहां थाने की पुलिस ने मोर चौमुख गांव से गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार घड़बाड़ा निवासी रोहित सिंह उर्फ पन्नालाल ,मो. नौशाद , मो. नाजिर व देवगन निवासी मो. तौकीर को पुलिस लाइन स्थित सेल में रखकर पूछताछ की जा रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement