if(!is_mobile()){ echo '

header

'; }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 घंटे कटौती, पानी के लिए हाहाकार

मुजफ्फरपुर: बिजली किल्लत जारी है. बिजली नहीं रहने से कई इलाकों में पानी के लिए त्रहिमाम की स्थिति है. शहरी इलाके में कई जगहों पर नगर-निगम का पंप जवाब दे गया है. बिजली नहीं रहने व लो वोल्टेज के कारण लोगों का मोटर भी चलना बंद हो गया है. मंगलवार को शहर के कई इलाकों […]

मुजफ्फरपुर: बिजली किल्लत जारी है. बिजली नहीं रहने से कई इलाकों में पानी के लिए त्रहिमाम की स्थिति है. शहरी इलाके में कई जगहों पर नगर-निगम का पंप जवाब दे गया है. बिजली नहीं रहने व लो वोल्टेज के कारण लोगों का मोटर भी चलना बंद हो गया है.

मंगलवार को शहर के कई इलाकों में करीब 12 घंटे की बिजली कटौती की गयी. शहर का 60 प्रतिशत इलाका बिजली के साथ-साथ पानी की समस्या से जूझ रहा है. मंगलवार को भिखनपुरा ग्रिड से 45-50 मेगावाट बिजली की आपूर्ति हुई. एसकेएमसीएच ग्रिड को 30 मेगावाट बिजली मिली.

दोनों ग्रिड को मिला कर 75-80 मेगावाट बिजली आपूर्ति हुई. फिर भी शहरी इलाके का अधिकांश फीडर दिन में पांच से 10 घंटे तक शट डाउन में रहा. एसकेएमसीएच ग्रिड से जुड़े सिकंदरपुर फीडर नौ घंटे तक शट डाउन में रहा. फीडर से जुड़े इलाके के लोगों का कहना है कि सुबह नौ बजे से रात के नौ बजे तक बिजली की आपूर्ति नहीं हुई. रात नौ बजे के बाद बिजली आयी, लेकिन लो वोल्टेज की समस्या बनी रही. माड़ीपुर, खबरा व भगवानपुर फीडर भी काफी देर तक दिन में ब्रेक डाउन में रहा. भगवानपुर फीडर से जुड़े नंदपुरी, सहजानंद कॉलोनी, सर गणोश दत्त नगर आदि मोहल्ले के लोग दिन भर बिजली व पानी को लेकर परेशान रहे. नंदपुरी मोहल्ले के उपभोक्ता संगीता कुमारी बताती हैं कि उनके मोहल्ला में बिजली दिन में पांच से छह घंटे तक गायब रही.

पहले शट डाउन फिर ट्रांसफॉर्मर खराब
चक्कर मैदान प्रभात तारा व डीआइजी आवास इलाके में मंगलवार को सुबह नौ बजे से माड़ीपुर व बटलर फीडर के शट डाउन रहने के कारण बिजली नहीं मिली. शाम में जब बिजली आपूर्ति हुई तो ट्रांसफॉर्मर खराब हो गया. देर शाम को जब इसकी शिकायत एस्सेल के अधिकारियों से की गयी, तब आनन-फानन में देर रात तक ट्रांसफॉर्मर को मरम्मत किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें