मुजफ्फरपुर: सदर अस्पताल की व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के लिए सिविल सजर्न डॉ ज्ञान भूषण ने सोमवार को सभी डॉक्टरों के साथ बैठक की, जिसमें हर मरीज का फॉलोअप का निर्देश दिया गया.
सिविल सजर्न ने डॉक्टरों को कहा जब भी उनकी ड्य़ूटी समाप्त हो तो चार्ज लेने वाले डॉक्टर को प्रत्येक मरीजों की स्थिति बता कर जाये. इससे मरीजों का ठीक तरह से फॉलोअप हो पायेगा. बैठक में लेडी डॉक्टरों ने सवाल उठाया कि हम लोगों को ऑन कॉल बुलाया जाता है, लेकिन एंबुलेंस उपलब्ध नहीं कराया जाता. सिविल सजर्न ने उपाधीक्षक को एंबुलेंस उपलब्ध कराने के लिए डीजल की व्यवस्था करने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि नाइट शिफ्ट में किसी भी हालत में डॉक्टर अनुपस्थित नहीं हो. डॉक्टरों ने सांस के मरीजों के लिए निमुलाइजर उपलब्ध कराने की मांग की. अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी नहीं हो इसका भी ध्यान रखा जाए. अभी अस्पताल में 23 सिलिंडर है. साथ ही उन्होंने लेबर रूप व ओपीडी में ड्य़ूटी करने वाली नर्सो को प्रत्येक 15 दिनों में ड्यूटी चेंज करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इमरजेंसी में भी ऑन कॉल की व्यवस्था होगी. मौके पर एसीएमओ डॉ जेपी रंजन, उपाधीक्षक डॉ नरेश कुमार चौधरी, डॉ दिनेश्वर प्रसाद सिंह, डॉ सुरेश शर्मा, डॉ आरएन शर्मा, डॉ अंजुम आरा सहित सभी डॉक्टर मौजूद थे.