मुजफ्फरपुर : टर्फ लाइन व पश्चिमी विक्षोभ के खत्म होने के कारण तापमान में बढ़ोतरी हो गयी है. पिछले 24 घंटे में तापमान चार डिग्री सेल्सियस बढ़ा है. सोमवार को अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 24.0 डिग्री सेल्सियस रहा. रविवार को अधिकतम तापमान 37.0 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस था.
Advertisement
24 घंटे में चार डिग्री बढ़ा तापमान, लोग परेशान
मुजफ्फरपुर : टर्फ लाइन व पश्चिमी विक्षोभ के खत्म होने के कारण तापमान में बढ़ोतरी हो गयी है. पिछले 24 घंटे में तापमान चार डिग्री सेल्सियस बढ़ा है. सोमवार को अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 24.0 डिग्री सेल्सियस रहा. रविवार को अधिकतम तापमान 37.0 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस […]
तेज धूप व गर्मी के कारण लोग पूरे दिन परेशान रहे. जूस, लस्सी, कोल्ड ड्रिंक, शर्बत आदि की दुकानों पर भीड़ लगी रही. मौसम में उतार-चढ़ाव ने लोगों को परेशान कर दिया है. लोग धूप से खुद को बचाते नजर आये. डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विश्वविद्यालय पूसा, समस्तीपुर के मौसम वैज्ञानिक डॉ गुलाब सिंह के अनुसार, अभी तापमान में बढ़ोतरी जारी रहेगी. अगले दो दिनों में तापमान में बढ़ोतरी के साथ तेज हवा भी चलेगी.
29 व 30 मई से मौसम में बदलाव होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि केरल में एक जून से मॉनसून का आगमन होता है, लेकिन इसमें पांच-छह दिनों का विलंब हो गया है. इस कारण अब केरल में पांच-छह जून को मॉनसून आने की संभावना है. इसका प्रभाव उत्तर बिहार में देखने को मिलेगा. इस दौरान उत्तर बिहार के जिलों में अच्छी बारिश होने की संभावना है. इसके बाद लोगों को कुछ गर्मी से राहत मिलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement