Advertisement
ट्रेनों में गन्ने के छिलके के पैकेट में मिलेगा खाना
मुजफ्फरपुर : ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को अब आईआरसीटीसी की आेर से मिलने वाला भोजन एल्युमिनियम के पैकेट की जगह बगास (गन्ना के छिलके ) के पैकेट में मिलेगा. आईअारसीटीसी के एक अधिकारी ने बताया कि फूड व स्टैंडर्ड विभाग का सर्वे हुआ था. इसमें बताया गया था कि एल्युमिनियम के पैकेट में […]
मुजफ्फरपुर : ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को अब आईआरसीटीसी की आेर से मिलने वाला भोजन एल्युमिनियम के पैकेट की जगह बगास (गन्ना के छिलके ) के पैकेट में मिलेगा. आईअारसीटीसी के एक अधिकारी ने बताया कि फूड व स्टैंडर्ड विभाग का सर्वे हुआ था.
इसमें बताया गया था कि एल्युमिनियम के पैकेट में एक केमिकल पाया जाता है. गर्म खाना में उस रसायन का अंश आ जाता है, जो सेहत के लिए हानिकारक है. एल्युमिनियम के पैकेट में रखे खाने से बदबू भी आने की संभावना भी होती है. बगास में खाना देने से इस तरह की कोई समस्या
नहीं आयेगी.
किसानों को भी होगा फायदा. आईआरसीटीसी के अधिकारी ने बताया कि बगास के पैकेट बनने से किसानों को फायदा होगा. पहले किसान गन्ने के छिलके को फेंक देते थे या जला देते थे. लेकिन, अब रेलवे किसानों से गन्ने के छिलके को खरीद कर उसे उपयोगी बनायेगी.
इन ट्रेनों में होगी शुरुआत
-बिहार संपर्क क्रांति
-श्रमजीवी एक्सप्रेस
-राजधानी एक्सप्रेस
-संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस
बयान :::
जून तक ट्रेनों में बगास के पैकेट की शुरुआत की जायेगी. यात्रियों की सेहत को देखते हुए आईआरसीटीसीसी ने यह निर्णय लिया है. इससे किसानों को भी काफी फायदा होगा.
राजेश कुमार, आरएम, आईआरसीटीसीसी
आईआरसीटीसीसी ने यात्रियों
की सुविधा व सेहत के ख्याल
से लिया निर्णय
बिहार संपर्क क्रांति, संपूर्ण क्रांति, राजधानी सहित अन्य ट्रेनों में
जून माह से होगी व्यवस्था
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement