मुजफ्फरपुर : मधुबनी के अंधरा मठ थाना क्षेत्र के दुधैला निवासी ट्रक मालिक परशुराम कुमार की ट्रक नौ मार्च को ही लूट लिया गया था. लेकिन वह चार दिनों से प्राथमिकी के लिए सदर थाने का चक्कर काट रहे हैं. सदर थानेदार उन्हें लूट की वारदात की जगह जबरन चोरी की धारा में प्राथमिकी दर्ज […]
मुजफ्फरपुर : मधुबनी के अंधरा मठ थाना क्षेत्र के दुधैला निवासी ट्रक मालिक परशुराम कुमार की ट्रक नौ मार्च को ही लूट लिया गया था. लेकिन वह चार दिनों से प्राथमिकी के लिए सदर थाने का चक्कर काट रहे हैं. सदर थानेदार उन्हें लूट की वारदात की जगह जबरन चोरी की धारा में प्राथमिकी दर्ज कराने का दबाव दे रहे हैं.
मामला एसएसपी के संज्ञान में आने पर उन्होंने सिटी एसपी को जांच कर पूरी रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है. सदर थानेदार सुनील का कहना है कि इंश्यूरेंस के लिए केस दर्ज कराने का प्रयास किया जा रहा है. दो गवाह मिलने पर लूट की धारा में प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
यह है मामला
ट्रक मालिक परशुराम कुमार ने नौ मार्च को अपने ट्रक को सर्विसिंग के लिए मुजफ्फरपुर भेजा था. सुबह करीब सात बजे ट्रक चांदनी चौक ओवरब्रिज से आगे भगवानपुर गोलंबर पहुंचने वाली थी. इसी दौरान भगवानपुर गोलंबर से थोड़ी दूर पूर्व ही बाइक सवार तीन अपराधियों ने ओवरटेक कर ट्रक को रोक लिया.
मधुबनी जिला के सकरी गांव निवासी चालक सोनू कुमार मंडल व दरभंगा जिला के बहेड़ी थाना निवासी खलासी प्रवीण कुमार यादव के साथ बाइक सवार ने मारपीट शुरू कर दी. चालक की पॉकेट में रखे 15 हजार लूट कर दोनों को जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद ट्रक लूट कर गोबरसही की ओर भाग निकले. चालक की सूचना पर वे घटना के दिन ही पहुंच गये.
थानेदार ने रख दी शर्त
चालक-खालासी से पूछताछ के बाद वह प्राथमिकी दर्ज कराने सदर थाना पहुंचे. थाना पर मौजूद मुंशी ने मामला झूठ बताते हुए उनके आवेदन को लेने से इनकार कर दिया. अगले दिन 10 मार्च को जब थानेदार से मिले तो लूट की बात सुन कर ही वह भड़क गये. मंगलवार को जब वे ट्रक लूट की प्राथमिकी दर्ज कराने पहुंचे तो थानेदार ने उनके सामने शर्त रख दी.
कहा कि प्राथमिकी में लिखवाइये कि चालक-खालासी चाय दुकान के सामने ट्रक खड़ी कर चाय पी रहा था. इसी दौरान तीन लड़के उनका ट्रक लेकर भाग निकले. इसके बाद ट्रक मालिक व थानेदार के बीच जमकर कहासुनी हुई.