मुजफ्फरपुर : एइएस का कहर एक दिन रुकने के बाद रविवार को फिर बीमारी से पीड़ित तीन बच्चों की मौत हो गयी. इसमें एक बच्ची चार दिनों से एसकेएमसीएच में भरती थी, जबकि दो को भरती के लिए रविवार को लाया गया था. दोनों बच्चों ने भरती के कुछ देर बाद ही दम तोड़ दिया. इस तरह अब तक इस बीमारी से 174 बच्चों की जान जा चुकी है. पिछले 26 दिनों से लगातार बच्चों की मौत का सिलसिला जारी है. नये भरती बच्चों की संख्या में कमी नहीं आने के कारण मौत पर भी अंकुश नहीं लग सका है.
बीमारी से पीड़ित पांच बच्चे एसकेएमसीएच व एक केजरीवाल में भरती किये गये. इस बीमारी से अब तक 400 से अधिक बच्चे पीड़ित हो चुके हैं. लेकिन बीमारी का कहर कम नहीं हो रहा है. दिल्ली के एनसीडीसी व पूणो के नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ वायरोलॉजी में हुई ब्लड जांच में किसी वायरस के होने की पुष्टि नहीं होने के बाद डॉक्टरों के पास कोई चारा नहीं है. सभी बारिश के इंतजार में हैं. सिविल सजर्न डॉ ज्ञान भूषण ने कहा कि बारिश नहीं होने के कारण रोज नये बच्चे इस बीमारी से पीड़ित हो रहे हैं. यह चिंता की बात है. हालांकि जो बच्चे जल्दी आ रहे हैं, उनकी जान बच रही है.