मुजफ्फरपुर : केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य झुन्नू कुमार ने लोको पायलट पर हुए हमले पर कहा है कि इसके पहले भी कई बार यार्ड में रेलकर्मी से अज्ञात लोगों ने मारपीट कर सामान छीन लिया गया था, लेकिन जीआरपी व आरपीएफ इस प्रकार के घटना को रोकने के लिए उचित कदम नहीं उठा रही है.
गुरुवार की घटना के बाद भी जीआरपी चार घंटे तक एफआईआर नहीं लेना हम लोको पायलटों को परेशान करना है. हम अगर परेशान होते है, तो हमें काम करने में भी दिक्कत होती है. अगर जल्द से जल्द दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई और अपराधी पकड़ा नहीं गया, तो ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टॉफ ऐसोसिएशन मंडल स्तर पर आंदोलन करेगा.
चलती ट्रेन से मोबाइल छीना, एक गिरफ्तार
रविवार को टाटा-छपरा एक्सप्रेस से जा रहे एक युवक का मोबाइल छीन कर चलती ट्रेन से उचक्का कूद गया था. इसके बाद यात्रियों ने खदेड़ कर उसे गन्नीपुर से पकड़ कर जीआरपी थाने को सौंप दिया. पकड़े गये उचक्के की पहचान भिखनपुरा निवासी छोटू कुमार के रूप में हुई थी.
महिला स्टेशन मास्टर से मोबाइल छीना
मंगलवार को अपने ड्यूटी पर आने के दौरान रात में महिला स्टेशन मास्टर से बाईकर्स गैंग से मारपीट कर मोबाइल छीन लिया. स्टेशन मास्टर नेहा सिंह ने जीआरपी में शिकायत दर्ज करायी थी.
उसने बताया कि रात करीब 9.55 बजे ड्यूटी करने मुजफ्फरपुर जंक्शन आ रही थी. इसी बीच पार्किंग एरिया के नजदीक अपराधियों ने उसके उपर हमला कर माेबाइल छीनने का प्रयास किया.
पवन एक्सप्रेस में पत्थर मार कर मोबाइल छीना
सोमवार को दरभंगा से लोकमान्य तिलक जानेवाली पवन एक्सप्रेस में रामदयालु स्टेशन के पास अपराधी चलती ट्रेन में पत्थर मार कर यात्री का फोन छीन लीचीगाछी के रास्ते फरार हो थे. युवक ने इसकी शिकायत ऑनलाइन दर्ज करायी थी. युवक की पहचान लहेरिया सराय थाना निवासी रौनक चौधरी के रूप में हुई थी.
घटना की जांच कर अपराधियों की गिरफ्तारी की जायेगी. रेलवे स्टेशन व सर्कुलेटिंग एरिया सहित अन्य जगहों पर जांच की जायेगी. यात्रियों को परेशानी नहीं हो, इसका हम हरसंभव प्रयास करेंगे.