27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फसल संबंधी समस्या हो तो वैज्ञानिकों से मिलें

मुरौल : तिरहुत कृषि महाविद्यालय ढोली में क्षेत्रीय अनुसंधान एवं प्रसार सलाहकार समिति ने बैठक की. जिसमें कृषि वैज्ञानिक, कृषि पदाधिकारी व किसान शामिल हुए. अध्यक्षता महाविद्यालय के डीन डॉ अशोक कुमार सिंह ने की. संचालन डॉ एके पासवान व धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्राध्यापक प्रसार शिक्षा डॉ मो नौशाद अंसारी ने किया. डॉ अशोक ने […]

मुरौल : तिरहुत कृषि महाविद्यालय ढोली में क्षेत्रीय अनुसंधान एवं प्रसार सलाहकार समिति ने बैठक की. जिसमें कृषि वैज्ञानिक, कृषि पदाधिकारी व किसान शामिल हुए. अध्यक्षता महाविद्यालय के डीन डॉ अशोक कुमार सिंह ने की.

संचालन डॉ एके पासवान व धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्राध्यापक प्रसार शिक्षा डॉ मो नौशाद अंसारी ने किया. डॉ अशोक ने कहा कि किसान व वैज्ञानिक एक साथ बैठकर कृषि संबंधी समस्याओं पर बातचीत करेंगे हैं तो निश्चित रूप से उसका समाधान होगा. उन्होंने कहा कि किसानों को जब भी फसल संबंधी समस्या हो, तो किसी भी समय वैज्ञानिक से संपर्क कर सकते हैं क्योंकि ज्ञान के अभाव में किसान कीटनाशक व उर्वरक का सही प्रयोग नहीं कर पाते हैं.

जिससे उन्हें नुकसान उठाना पड़ता है़ मौके पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय उद्यान एवं वाणकी महाविद्यालय के डीन डॉ एलएम यादव ने कहा कि फसल लगाने के पूर्व बीज का उपचार व खेतों की मिट्टी की जांच कराने से बहुत सारी बीमारियों का निदान हो जाता है. वहीं, निदेशक बीज एवं प्रक्षेत्र डॉ पीपी सिंह ने खरीफ फसलों के लिए उपलब्ध विभिन्न प्रभेदों के बीज, उपज क्षमता व रख रखाव के बारे में बताया.

मौके पर मक्का वैज्ञानिक डॉ मृत्युंजय कुमार, डॉ डीके द्विवेदी, डॉ मो नौशाद अंसारी, डॉ संजय सिंह, डॉ फूल चंद्र, डॉ एसपी सिंह, डॉ रवींद्र प्रसाद, किसान अवधबिहारी ठाकुर, सुधीर पांडेय सहित जोन एक में शामिल विभिन्न जिलों के किसान आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें