मुजफ्फरपुर : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि पीएम मोदी के काम से घबराया विपक्ष 2004 का माहौल बनाने में जुटा है. लेकिन, इस बार उनका दाल गलने वाला नहीं है. एनडीए आर-पार की लड़ाई के लिए कमर कस चुकी है.
वे रविवार को मुजफ्फरपुर क्लब में चार जिले के शक्ति केंद्र सम्मेलन के उद्घाटन के बाद सभा को संबोधित कर रहे थे. मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, वैशाली व हाजीपुर लोस क्षेत्र के शक्ति केंद्र कार्यकर्ता सम्मेलन में संगठन मंत्री नागेंद्र जी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, सांसद अजय निषाद आदि शामिल हुए.
नगर आवास व विकास मंत्री सुरेश शर्मा, कृषि मंत्री प्रेम कुमार के साथ विधायक, एमएलसी व कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए. प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि आलू का फैक्ट्री लगाने वाले को किसान का दर्द का पता क्या होगा. इनको किसान के सहायता के लिए बजट में दी गयी राशि 75 हजार करोड़ कम दिख रहा है.
इटली के धनकुबेर के लिए राशि कम हो सकती है. लेकिन गरीब किसान को खेती के लिए 6 हजार का बहुत महत्व है. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह स्वास्थ्य मंत्री ने कहा केंद्र सरकार ने पांच साल में 128 योजना लागू की है. कांग्रेस पांच साल तक एक योजना का ढ़ोल पिटती है. भाजपा कार्यकर्ताओं के बल पर आगे बढ़ी है. एक बार फिर चुनावी रण में उतरने के लिए हमें तैयार होना है.
जनता के बीच सरकार के उपलब्धियों को ले जाना है. ताकि विपक्षी उन्हें भ्रमित नहीं कर पाये. नगर आवास व विकस मंत्री ने कहा कि मोदी जी की सरकार ने किसानों के सबसे अधिक काम किया है.नीम कोटेड यूरिया से लेकर सिंचाई तक की व्यवस्था को बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है. हर घर तक बिजली पहुंची है. शहर से लेकर गांव तक को साफ सुथरा रखने के लिए काम चल रहा है.
कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि मोदी सरकार के विकास को पूरे विश्व में सराहना हो रही है. साढ़े चार साल में जो काम हुआ. वह कांग्रेस 50 साल में नहीं कर पायी. कांग्रेस तरह – तरह भ्रम फैला चुनाव जीतने के जुगत में है. लेकिन जनता सजग है. नरेंद्र माेदी को एक बार फिर देश का कमान सौंपने का मन बना चुकी है.
सांसद अजय निषाद ने कार्यकर्ताओं को सरकार के काम को जनता तक ले जाने का अपील करते हुए कहा कि हर – घर से संपर्क करना होगा. किसान, मजदूर, नौजवान के लिए चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी देनी होगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामसूरत राय एवं संचालन प्रदेश मंत्री राजेश वर्मा ने किया.
इस अवसर पर सह संगठन महामंत्री शिवनारायण जी,पूर्व मंत्री सह विधानपार्षद देवेशचन्द्र ठाकुर,पारू विधायक अशोक सिंह,कुढ़नी विधायक केदार गुप्ता,बोचहां विधायक बेबी कुमारी,परिहार विधायक गायत्री देवी,जाले विधायक जीवेश सिंह,पूर्व मंत्री सुनील कुमार पिंटू, क्षेत्रीय प्रभारी विनय सिंह,प्रदेश मंत्री सजल झा,रविन्द्र प्रसाद सिंह,डाॅ ममता रानी,डाॅ तारण राय,रेणू सिंह,डाॅ अशोक शर्मा,डाॅ अरविंद सिंह,रामकुमार झा,पुरुषोत्तम पोद्दार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनीष कुमार, किसान मोरचा के शंभू प्रसाद सिंह, मीडिया प्रभारी प्रभात कुमार, सिद्धार्थ कुमार उपस्थित थे.
बॉक्स
बेहतर चुनाव प्रबंधन से फतह होगा मिशन 2019
संगठन महामंत्री नागेंद्र जी कार्यकर्ताओं को चुनावी तैयारी में जुट जाने का निर्देश देते हुए कहा बेहतर चुनाव प्रबंधन से ही हम विपक्षी को मात दे सकते है. इसके लिए एक – एक वोट पर नजर रखनी होगी.बूथ के मतदाता कैसे एक्टिव होंगे. इसके लिए योजना के अनुसार काम करना होगा.
हमारा बूथ सबसे मजबूत के नारे के साथ उन्होंने कहा कि इसी सप्ताह से पार्टी का विस्तृत कार्यक्रम चलेगा. कार्यक्रकताओं को सचेत करते हुए कहा कि मन से काम में लग जाइए. अब कहने से काम नहीं चलेगा. आपके काम पर नजर रखी जायेगी. इसके लिए आइटी सेल बना है.
आगामी कार्यक्रम
-भारत के मन की बात मोदी के साथ का रथ गाॅव गाॅव घूमेगा , जिसमें आने वाले भारत कैसा हो इससे आमलोगों का सुझाव पेटी में डाल कर दे सकेंगे
-12 फरवरी से 2 मार्च मेरा परिवार भाजपा परिवार संपर्क अभियान घर घर तक मंडल स्तर पर
-26 फरवरी कमल ज्योति
संकल्प हर बूथ पर जलायेंगे दीपक, लेंगे विजय का संकल्प
-28 मेरा बूथ सबसे मजबूत मंडल स्तर पर होगा जिसे आगामी चुनाव कैसे जीता जायें इसपर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बूथ अध्यक्ष को करेंगे संबोधित.
-2 मार्च को राष्ट्रीय स्तर पर जिसमें प्रत्येक विधानसभा में विजय संकल्प बाइक रैली