30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर : दिल्ली जाने वाली बसों पर था कुंदन का कब्जा

मुजफ्फरपुर : बैरिया बस स्टैंड में कुंदन की हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस की कई टीमें काम कर रही है. लेकिन, फिलहाल पुलिस किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच पायी है. बताया जाता है कि स्टैंड से रोजाना 500 से अधिक बसें बिहार के प्रत्येक जिले से लेकर दिल्ली, कोलकाता, सिलिगुड़ी सहित अन्य […]

मुजफ्फरपुर : बैरिया बस स्टैंड में कुंदन की हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस की कई टीमें काम कर रही है. लेकिन, फिलहाल पुलिस किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच पायी है.
बताया जाता है कि स्टैंड से रोजाना 500 से अधिक बसें बिहार के प्रत्येक जिले से लेकर दिल्ली, कोलकाता, सिलिगुड़ी सहित अन्य जगहों के लिए खुलती है. अधिकतर बस मालिकों ने अपनी कंपनी की बसों के संचालन का जिम्मा चुन्नू के हवाले कर दिया था. लेकिन कुंदन के रहते दिल्ली जाने वाली बसों के दिल्ली जाने वाली
संचालन पर चुन्नू का कब्जा नहीं हो पा रहा था. दिल्ली के लिए रोजाना 50 से अधिक बसें बैरिया से खुलतीं है, जिसकी कमाई हजारों में होती है. अधिकांश बस मालिक यूपी व दिल्ली के है, जिन्होंने कुंदन को ही संचालन का जिम्मा दे रखा था. पुलिस कुंदन की हत्या के पीछे बसों से होने वाली कमाई पर कब्जे को वजह मान रही है.
चुन्नू ठाकुर
गन्नीपुर निवासी चुन्नू पर दरभंगा, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण समेत कई जिलों में एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. बैरिया बस स्टैंड में हाल के दिनों में कई बड़े बस मालिकों ने अपनी गाड़ियों का संचालन चुन्नू के जिम्मे दे दिया था. स्टैंड में चुन्नू को कुंदन से ही चुनौती मिल रही थी.
नारायण सिंह
शिवहर के नया गांव निवासी नारायण सिंह पर भी कई केस दर्ज है. वह अपने पंचायत से मुखिया भी निर्वाचित हो चुका है. बैरिया के गांधी नगर में भी उसका आवास है. कुंदन से उसकी पूर्व से अदावत है. कुंदन के इशारे पर ही कुछ साल पूर्व उसकी बैरिया बस स्टैंड से गिरफ्तारी हुई थी.
प्रकाश उर्फ बादल
एक समय में पंकज केसरिया और कुंदन के साथ रहनेवाला खबड़ा निवासी प्रकाश उर्फ बादल इन दिनों चुन्नू ठाकुर के निकट आ गया था. रेवा रोड में पंकज केसिरिया की हत्या के बाद वह कई माह तक छिप कर रहा था. इस पर भी दर्ज केसों को पुलिस खंगालने में जुटी है.
कैलाश मिश्र
शीत बसंत बस कंपनी के मालिक कैलाश मिश्र की 50 से अधिक बसें है. कुछ माह पूर्व तक इनकी बस का एजेंट कुंदन था. हाल में उन्होंने अपनी बसों के संचालन का जिम्मा चुन्नू ठाकुर के करीबियों को दिया था. दो माह पूर्व बस टाइमिंग को लेकर बैरिया में गोली बारी हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें