मुजफ्फरपुर : अहियापुर थानाक्षेत्र के अखाड़ाघाट रोड में सोमवार को वाहन चेकिंग के नाम पर पुलिस की वर्दी में दो शातिरों ने डीलर से एक लाख 20 हजार रुपये की ठगी कर ली. इस बाबत डीलर ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पीड़ित हरि चौधरी दादर कोल्हुआ का पीडीएस डीलर हैं. हरि चौधरी ने बताया कि सोमवार को वह पिकअप से डिपो से तेल उठाने जा रहा था.
जैसे ही जीरोमाइल गोलंबर के पास पहुंचा, तो दो पुलिस की वर्दी में खड़े युवकों ने पिकअप रोक दिया. एक पुलिसकर्मी उसकी गाड़ी में बैठ गया. वह वाहन गलत साइड व बिना इंडिकेटर जलाये गाड़ी चलाने को लेकर धमकाने लगा. जैसे ही ओम बिल्डिंग के पास पहुंचा, तो पिकअप रोक दिया. पिकअप रोक कर बोला कि कितने रुपये हैं.
सभी जब्त कर थानाध्यक्ष को दे दिया जायेगा. रुपये कागजात दिखाने पर थाने से मिल जायेगा. इसके बाद रुपये लेकर अखाड़ाघाट रोड की ओर फरार हो गया. रुपये देने में आनाकानी करने पर हत्या करने की भी धमकी दी. थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.