मुजफ्फरपुर : सरैया टॉल प्लाजा के पास कैश वैन से हुई 52 लाख लूट मामले के आरोपित राहुल कुमार व गोलू गुप्ता ने बुधवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है. पुलिस इन्हें रिमांड पर लेकर लूटकांड मामले में पूछताछ करेगी. पुलिस इस कांड की रेकी करनेवाले और एक अन्य अभियुक्त यादव नगर निवासी एलडी यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
कुर्की आदेश के बाद किया सरेंडर
पुलिस ने कैश वैन लूटकांड में फरार अपराधियों के विरुद्ध कोर्ट से कुर्की आदेश ले लिया था. कुर्की के भय से ही राहुल कुमार (भगवानपुर पोखर, सदर) और गोलू गुप्ता (श्रमजीवी नगर, सदर) ने बुधवार को एसीजेएम-1 (पश्चिमी) के न्यायालय में सरेंडर कर दिया.
गत 22 नवंबर को सरैया के टॉल प्लाजा के समीप स्कॉर्पियो
सवार अपराधियों ने कैश वैन पर गोलीबारी कर 52 लाख रुपये लूट लिये थे. लूट में इस्तेमाल की गयी स्कॉर्पियो को अपराधी तुर्की स्थित छाजन नहर पुल पर छोड़ फरार हो गये थे. उक्त स्कॉर्पियो कुछ ही दिन पहले डुमरी फोरलेन से लूटी गयी थी.
जांच में वैशाली के किरण कुमार सहित अन्य लोगों के नाम सामने आने पर पुलिस ने छापेमारी की. इस क्रम में वैशाली के किरण कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. किरण ने स्कॉर्पियो लूटकांड के साथ ही कैश लूटकांड में शामिल लुटेरों के नाम का खुलासा कर दिया. इसके बाद पुलिस ने माड़ीपुर सहित अन्य जगहों पर छापेमारी कर कई अपराधियों को गिरफ्तार किया.
मुजफ्फरपुर : आरोपित राहुल व गोलू ने किया आत्मसमर्पण
पिछले 22 नवंबर को सरैया टॉल प्लाजा के पास हुई थी लूट
स्कॉर्पियो सवार आधा दर्जन अपराधियों ने दिया था अंजाम