Advertisement
रामबाग में मां ने नशेड़ी बेटे को पहुंचाया थाने
मुजफ्फरपुर : सरकार के शराबबंदी को सफल बनाने के लिए पुलिस ही नहीं, समाज के अन्य के अन्य लोग भी जागृत हो गये हैं. अब परिजन भी अपने शराबी पुत्र व पोता को कलेजे पर पत्थर रख हवालात तक पहुंचा रहे हैं. मिठनपुरा के रामबाग मुहल्ले की एक वृद्ध मां ने शराबी पुत्र को हवालात […]
मुजफ्फरपुर : सरकार के शराबबंदी को सफल बनाने के लिए पुलिस ही नहीं, समाज के अन्य के अन्य लोग भी जागृत हो गये हैं. अब परिजन भी अपने शराबी पुत्र व पोता को कलेजे पर पत्थर रख हवालात तक पहुंचा रहे हैं. मिठनपुरा के रामबाग मुहल्ले की एक वृद्ध मां ने शराबी पुत्र को हवालात का रास्ता दिखाया है. थाने में उसके विरुद्ध आवेदन भी दिया है. जांच में शराब पीने की पुष्टि होने पर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
रामबाग का इश्तेयाक शराब के नशे में हमेशा मुहल्ले और अन्य लोगों के साथ मारपीट व गाली-गलौज करता था. लोगों के समझाने-बुझाने का भी उस पर कोई असर नहीं हो रहा था. मुहल्ले के लोगों की शिकायत सुन उसकी वृद्ध मां नाजमी खातून परेशान हो चुकी थी. रविवार की शाम उसने शराब के नशे में बदमाशी शुरू कर दी. विरोध करने पर अपनी वृद्ध मां की पिटाई कर दी.
घायल मां को बचाने पहुंचे छोटे भाई असफाक को भी बुरी तरह से मारा-पीटा. इस हंगामे की सूचना नाजनी खातून ने मिठनपुरा पुलिस को दी. थानेदार विजय कुमार राय ने दल-बल के साथ वहां पहुंच उसे हिरासत में ले लिया.
नजमी खातून ने थाने पहुंच अपने शराबी पुत्र के विरुद्ध आवेदन भी दिया. पुलिस ने जब ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच की, तो उसके शराब पीने की पुष्टि हो गयी. इसके बाद उसके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर सोमवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement