मुजफ्फरपुर: एंबीशन इंस्टीटय़ूट में मंगलवार से बदले हुए जेइइ एडवांस के पैटर्न में एंबीशन में एक नये बैच की शुरुआत की गयी है. इस कोर्स के लिये छात्रों का मार्गदर्शन रांची से ई सुजीत झा, भुवनेश्वर से डॉ आरके पांडे, वाराणसी से डॉ ऋषिकेश कुमार, भोपाल से ई बी कुमार, पटना के डॉ अरुण कुमार झा, प्रो प्रमोद कुमार, दिल्ली से ई राय मुकेश द्वारा किया जा रहा है.
एसोसियेट डायरेक्टर कुमार अमिय ने बताया कि एंबीशन स्कूल ऑफ कंपीटीटीव एजुकेशन में इस वर्ष 12वीं की परीक्षा में एंबीशन के छात्र ने 92 प्रतिशत अंक हासिल किया है. 90 प्रतिशत के पांच छात्र, 80 प्रतिशत के 22 छात्र है.
85 प्रतिशत बच्चे 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर उत्तर बिहार का नाम रोशन किया है. उन्होंने कहा कि जइइ एडवांस की दो जून को संपन्न हुई परीक्षा में 1.26 लाख छात्रों ने भाग लिया. छात्रों ने बताया कि भौतिकी व रसायन की अपेक्षा गणित के प्रश्न कठिन थे. उनका कहना था कि पिछले वर्ष केवल 40 प्रश्न ही निगेटिव मार्किग के थे. इस बार बदले हुए परीक्षा में 100 प्रश्न निगेटिव मार्किग के थे. इसके कारण इस वर्ष उच्च स्कोर करना मुश्किल होगा.